कर्नाटक के हावेरी के पास से निकलने वाले नेशनल हाईवे नंबर 48 पर बड़ा ही भीषण हादसा हुआ है। एक टेम्पो और ट्रक के बीच टक्कर हुई है, जिसमें 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, इस हादसे में फिलहाल 4 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना यह आज (शुक्रवार) सुबह ब्यादगी क्रॉस के पास गुंडेनहल्ली गांव में हुई है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मारे गए लोग तीन दिवसीय तीर्थयात्रा पर गए हुए थे। वे सभी बेलगावी के चिंचली गए हुए थे और वहां से लौट रहे थे। उन्हें आज सुबह भद्रावती पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया। इस हादसे को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि टेम्पो ट्रैवलर के चालक ने हाईवे पर खड़ी एक लॉरी में टक्कर मार दी। इसके बाद लॉरी चालक वहां से तुरंत फरार हो गया। बाद में एक राहगीर ने 112 पर कॉल किया और कुछ ही देर में मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें: ‘जल’जला : ये दिल्ली है, पहले प्यास से तड़पती है फिर डूब जाती है, आनंद भी है- सड़कों पर ‘नाव’ चलाने का ‘जाम’ का
मरने वाले लोगों में परशुराम (66), भाग्य (33), नागेश (34), विशालाक्षी (36), अर्पिता (22), सुभद्रा बाई (68), पुण्या (2), रूपा (2), मंजुला बाई (58), अधरशा (23), मनसा (33) और मंजुआला (55) तौर पर हुई है। बाकी के मरने वाले लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। मरने वाले लोगों को लेकर पता चला है कि ये सभी शिवमोगा जिले की भद्रावती तहसील के एमिहट्टी गांव के रहने वाले हैं।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतकों के रिश्तेदार होल होन्नुर से और लोकल पुलिस वहां सरकारी अस्पताल पहुंच सकती है। अस्पताल में घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है। इस त्रासदी में एक परिवार के जुड़वा बच्चों की भी मौत की खबर है। इस हादसे को लेकर हावेरी जिले के एसपी अंशु कुमार के मुताबिक, लॉरी ड्राइवर ने गलत तरीके से पार्किंग की थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ प्रतीत होता है। एसपी ने बताया कि फिहलाहल दो अन्य घायलों को आईसीयू में रखा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल लॉरी के ड्राइवर और उसके सहायक की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ