खेल

T20 World Cup IND vs ENG : सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया, गेंदबाजों ने तोड़ी कमर, फाइनल में एंट्री

सेमीफाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी

Published by
Sudhir Kumar Pandey

गयाना। टी 20 क्रिकेट विश्वकप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी। बारिश से प्रभावित मैच में रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी और अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम नतमस्तक हो गई। भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया है। भारत के 171 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 103 रन पर ही सिमट गई। भारत ने 10 साल बाद टी 20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के जड़कर 57 रन बनाए। कोहली इस बार भी नहीं चले। वह 9 रन ही जोड़ सके। हालांकि उन्होंने एक छक्का जमाया। ऋषभ पंत चार रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 47 और हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 23 रन ठोके। रवींद्र जडेजा 17 रन पर नाबाद रहे।

भारतीय टीम जब फील्डिंग करने उतरी तो इंग्लैंड को दबोच लिया। अक्षर पटेल की विकेट लेने वाली गेंदों के आगे इंग्लैंड के खिलाड़ी पस्त हो गए। रोहित शर्मा ने पिच का मिजाज भांपकर स्पिनर अक्षर पटेल को पावरप्ले में ही गेंदबाजी थमा दी। रोहित शर्मा की रणनीति काम आई और अक्षर ने भी निराश नहीं किया। उन्होंने इंग्लैंड की टीम पर जबर्दस्त दबाव बनाया। इसके साथ ही कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और बुमराह ने भी कमाल कर दिया। 15 ओवर का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के आठ विकेट जा चुके थे और वह केवल 86 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। पूरी टीम 16.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। अक्षर पटेल ने 3 और कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

Share
Leave a Comment

Recent News