दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय ब्लॉग प्लेटफॉर्म का नाम है- वर्डप्रेस। यह दो अलग-अलग रूपों में उपलब्ध है- वर्डप्रेस. कॉम (wordpress.com) और वर्डप्रेस आर्ग (wordpress.org) इनमें से पहले प्लेटफॉर्म का प्रयोग करना बहुत सरल है क्योंकि इसमें कुछ भी अलग से इन्स्टॉल करने, अलग से इंटरनेट सर्वर पर होस्टिंग करने आदि की जरूरत नहीं है। वर्डप्रेस.आर्ग को आप अपने सर्वर पर इन्स्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं। शुरुआती ब्लॉगर के लिए वर्डप्रेस.कॉम बेहतर मंच है। यहां पर ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
1. अपना खाता बनाना: wordpress.com पर जाएं और वहां दिए गए Start a blog नामक बटन पर क्लिक करें। अब खुलने वाले पेज में आप से अपना अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा, वैसे ही जैसे कोई ईमेल खाता बनाया जाता है।
2. डिजाइन का चयन करना : आपका वर्डप्रेस खाता तुरंत ही बन जाएगा। अगले चरण में आपको दो विकल्प दिखाए जाएंगे-या तो अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर दें या फिर पहले एक डिजाइन का चयन कर लें। डिजाइन से आशय उस थीम से है जो आपके ब्लॉग का रंगरूप संवारती है। बेहतर होगा कि पहले डिजाइन चुन लिया जाए। इसके लिए View Designs बटन पर क्लिक करें। अब खुलने वाले बहुत सारे डिजाइनों में से अपने विषय, कन्टेन्ट और अपनी रुचि के लिहाज से एक अच्छे से डिजाइन पर क्लिक करें और Continue बटन दबाकर आगे बढ़ें।
3. ब्लॉग का नाम तय करना : अगले पेज पर बाईं ओर अनेक विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से पहला है-ब्लॉग का नाम तय करना। इस विकल्प पर क्लिक करें और अपने ब्लॉग का अच्छा-सा नाम दर्ज कर दें। वहीं पर Description नामक बॉक्स में इसका परिचय भी लिख दें। आप हिंदी का प्रयोग कर सकते हैं।Save and continue बटन को दबाकर आगे बढ़ें।
4. डोमेन नेम : अगले चरण में आपसे पूछा जाता है कि क्या आप अपना खुद का डोमेन नेम इस्तेमाल करना चाहेंगे (सशुल्क) जैसे कि yourname.com यह अनिवार्य नहीं है। आप वर्डप्रेस की ओर से दिए जाने वाले नि:शुल्क सब डोमेन का प्रयोग कर सकते हैं, जैसे-yourname.wordpress.com जो आपके वेब पते के रूप में काम करेगा। इसलिए Decide Later लिंक पर क्लिक करें।
5. प्लान का चयन : अब आपसे अपने होस्टिंग प्लॉन का चयन करने के लिए कहा जाएगा। वर्डप्रेस.कॉम पर नि:शुल्क और सशुल्क दोनों ब्लॉग होस्टिंग उपलब्ध हैं। आप यहां पर Free प्लान को चुन लें। चाहें तो Starter, Explorer और Creator नामक तीन सशुल्क प्लॉन में से किसी एक का चयन भी कर सकते हैं हालांकि शुरुआती ब्लॉगर के रूप में वह अनावश्यक है।
6. पहली पोस्ट : अब आपका ब्लॉग अपनी पहली पोस्ट के लिए तैयार है। अगर आपने पहले से अपनी पोस्ट किसी फाइल में रखी है तो वहां से कॉपी पेस्ट कर सकते हैं या फिर यहीं पर अपनी नई पोस्ट लिख सकते हैं। सबसे पहले Add Title क्लिक करके अपना शीर्षक लिखें। शीर्षक के ठीक नीचे Type / to Choose a block नामक विकल्प दिखेगा। आप वहीं सामने दिए जोड़ (+) के निशान पर क्लिक करके पैराग्राफ, चित्र, शीर्षक, गैलरी, सूची और उद्धरण में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। पैराग्राफ का चयन कर सीधे वहीं अपनी पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। अगर चित्र जोड़ना चाहते हैं तो Image के विकल्प पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर से चित्र को अपलोड कर दें।
7. ब्लॉग का प्रकाशन : अपनी पोस्ट पूरी करने के बाद आप उसे प्रकाशित कर सकते हैं। इसके लिए ऊपर दाईं ओर Publish बटन का प्रयोग करें। प्रकाशन से पहले आपसे एक बार और पूछा जाएगा कि क्या आप इसके लिए तैयार हैं? पुन: Publish बटन दबाएं।
8. अब खुलने वाले पेज में Launch your blog बटन पर क्लिक करें। आपका ब्लॉग और पोस्ट दोनों ही दिखाई देंगे। यहीं से अपना वेब पता भी नोट कर लें।
(लेखक माइक्रो सॉफ़्ट में डेवलपर मार्केटिंग के प्रमुख हैं)
टिप्पणियाँ