इजरायल हमास के लंबे युद्ध के बीच इजरायल की उत्तरी सीमा से ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। इजरायल भी उसका जबाव दे रहा है। लेबनान के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां से उन्होंने लेबनान को कड़ी चेतावनी दी है। गैलेंट ने हिजबुल्लाह को चेताया है कि IDF किसी भी युद्ध में लेबनान को ‘पाषाण युग में वापस ले जाने’ में पूरी तरह से सक्षम है।
उन्होंने ये भी कहा कि हम ऐसा करना नहीं चाहते हैं, इसीलिए डिप्लोमेसी के जरिए समस्या का हल ढूंढ रहे हैं। गैलेंट वाशिंगटन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने एक सवाल के जबाव में ये बात कही। उन्होंने पत्रकारों के साथ साझा किया कि अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के साथ गाजा में युद्ध की समाप्ति के बाद गाजा पर कौन शासन करेगा, इसके प्रस्तावों को लेकर चर्चा की। गाजा में शासन के लिए फिलिस्तीनियों, क्षेत्रीय भागीदारों के साथ ही अमेरिका भी शामिल रहेगा। हालांकि, गैलैंट इस बात को भी मानते हैं कि ये बहुत ही कठिन और लंबी प्रक्रिया होने वाली है।
इसे भी पढ़ें: ‘अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में नाकाम पाकिस्तान, रोज किया जा रहा कत्ल’ : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बड़ा खुलासा
यमन और ईराक हिजबुल्लाह के साथ मिलकर लड़ने का कर चुके हैं ऐलान
गौरतलब है कि हाल ही में यमन की सेना और ईराक के इस्लामिक रेजिस्टेंस ने इजरायल और हिजबुल्लाह की जंग में हिजबुल्लाह का साथ देने का ऐलान किया था। इसकी बानगी के तौर पर यमन की सेना ने दावा किया था कि उसने इजरायल के हाइफा पोर्ट पर हमले किए थे। इसमें चार समुद्री जहाजों को निशाना बनाया गया था।
युद्धविराम प्रस्ताव को खारिज कर चुका है हमास
वहीं दूसरी ओर कई सप्ताह से अमेरिका के नेतृत्व में इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच बंधक-युद्धविराम वार्ता चल रही थी, लेकिन उसका अंत हो गया है। हमास ने अमेरिका के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इस बीच इजरायल ने कड़े शब्दों में एक बार फिर से अपने लक्ष्य को दोहराया है। उसने कहा है कि आईडीएफ हमास के समूल नष्ट होने तक नहीं रुकेगा।
टिप्पणियाँ