भारत-पाकिस्तान सरहद की जीरो लाइन पर दो संदिग्ध दिखने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चला दिया गया है। पुलिस और अन्य एजेंसियों ने सुरक्षा के मद्देनजर सख्त प्रबंध किए हैं। पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
जानकारी के अनुसार जीरो लाइन के नजदीक पड़ते गांव कोट भट्टियां के में बीती रात डेढ़ बजे के करीब 2 संदिग्ध व्यक्ति दिखे। वे भारत पाकिस्तान से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव कोट भट्टियां में एक फार्म हाउस के पास थे। संदिग्धों ने काली रंग की वर्दी पहन रखी थी। इसके बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी हैं और लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सीमा क्षेत्र के अंदर नाकों पर भी पूरी सख्ती कर दी गई है और पूरी तरह चेकिंग की जा रही है।
यह गांव जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पास पड़ता है। पुलिस, बीएसएफ, आर्मी, कमांडो ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। पठानकोट और गुरदासपुर जिलों को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है। होशियारपुर भी हाई अलर्ट पर है। एसएसपी सुरेंद्र लांबा के अनुसार पठानकोट और गुरदासपुर की ओर से होशियारपुर जिले में आने वाले सभी रास्तों पर विशेष चेकिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि सैन्य के साथ-साथ रणनीतिक दृष्टि से भी यह क्षेत्र संवेदनशील है और यहां पर कुछ साल पहले पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमला हो भी चुका है।
टिप्पणियाँ