मुंबई: लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनीं कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में कंगना ने लोकसभा सत्र में सांसद पद की शपथ ली। अब सांसद बनने के बाद कंगना अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दर्शकों से रूबरू होंगी।
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट आखिरकार घोषित कर दी गई है। यह फिल्म अब 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी तारीख बदलकर 24 नवंबर कर दी गई। इसके बाद भी रिलीज डेट में बदलाव किए गए और 14 जून की तारीख तय की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे फिर से टाल दिया गया। अब लोकसभा चुनाव के बाद और सांसद चुने जाने के बाद कंगना की इस फिल्म को रिलीज का मौका मिल गया है।
‘इमरजेंसी’ फिल्म भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिसमें 1975 के आपातकाल के दौर को दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है और वह खुद इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में कंगना के साथ श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला, अनुपम खेर और सतीश कौशिक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म के रिलीज की घोषणा के बाद कंगना के फैंस बेहद उत्साहित हैं और उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। अब देखना यह है कि सांसद बनने के बाद कंगना की इस फिल्म को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है।
टिप्पणियाँ