अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में ‘लैंड जिहाद’ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुरातन मीरा बाबा मठ पर कब्जे का षडयंत्र किया जा रहा है। हिन्दू आस्था केन्द्र को हड़पने की कोशिश से हिन्दू समाज में भारी रोष की स्थिति पैदा हो गई है। विभिन्न संगठनों के साथ लोगों ने ‘लैंड जिहाद’ के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 24 घंटे में कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया गया है।
हिन्दू संगठनों के अनुसार, मीरा बाबा का मठ अलीगढ़ में थाना अतरौली इलाके के गांव खेड़ा में स्थित है। डेढ़ सौ साल से भी अधिक समय से मीरा बाबा मठ पर हर साल आषाढ़ माह की पहली तिथि से शुरू होने वाला मेला पूरे 30 दिन चलता है। आस्था केन्द्र पर लगने वाले मेले में दूर-दराज से श्रृद्धालुओं के पहुंचने का क्रम पूरे साल जारी रहता है। नवविवाहित जोड़े यहां पहुंचकर नारियल और चुनरी के साथ श्रंगार का समान अर्पित करने के साथ विशेष पूजा अर्चना करते हैं और मनौती मांगते हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी मीरा बाबा मठ पर जाकर कराते हैं।
अखंड भारत हिन्दू सेना के अध्यक्ष दीपक शर्मा आजाद ने मीडिया को बताया कि मीरा बाबा के मठ से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। मुस्लिम समाज का यूनिस खान मठ को वक्त प्रापर्टी बताकर इस पर कब्जे का षडयंत्र कर रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग जबरन मठ कब्जा करने की कोशिश करते आ रहे हैं। इसे लेकर हिन्दू समाज में भारी रोष है। क्षेत्रवासियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठनों ने कहा कि अगर मीरा बाबा के मठ पर कब्जे का षडयंत्र करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। अलीगढ़ प्रशासन का अभी इस मामले में बयान सामने नहीं आया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि अलीगढ़ जिले में लव जिहाद की तरह लैंड जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कितने ही ऐसे सार्वजनिक एवं सरकारी स्थल हैं, जहां सुनियोजित षडयंत्र के साथ जबरन वक्फ के बोर्ड लगा दिए गए हैं। शिकायतों के बाद भी प्रशासन लैंड जिहाद को लेकर कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से षडयंत्रकारियों के हौसले बुलंद हैं। मीरा बाबा के मठ पर कब्जे की कोशिश भी लैंड जिहाद का हिस्सा बताई गई है। बता दें कि यूपी से उत्तराखंड तक लैंड जिहाद के मामले किसी से छिपे नही हैं। उत्तराखंड राज्य प्रशासन इसे लेकर लगातार कार्रवाई करता दिखाई दे रहा है, लेकिन अब यूपी में में भी लैंड जिहाद के खिलाफ मुहिम चलाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है।
टिप्पणियाँ