ग्रॉस आइलेट। सुपर 8 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने छ्क्कों की झड़ी लगा दी। उनके सामने जो भी आया वह बिना भीगे वापस नहीं गया। स्टॉर्क जैसे गेंदबाज के एक ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाकर उनकी लाइन और लेंग्थ को कुंद कर दिया। रोहित के 92 रनों की बदौलत भारत ने बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रन ही बना सकी। इस तरह सुपर 8 के मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला उन पर भारी पड़ गया। मौसम को ध्यान में रखते हुए कमिंस ने यह फैसला किया था। भारत को शुरुआती झटका विराट कोहली के रूप में लगा। विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत 15 रन बनाकर कैचआउट हुए। तीसरा विकेट रोहित का गिरा। लेकिन तब तक वह धमाल मचा चुके थे। रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 92 रन बनाए। रोहित ने 8 छक्के और सात चौके जड़े। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर, शिवम दुबे 28 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 27 रन और रविंद्र जडेजा 9 रन पर नाबाद रहे।
स्टार्क के एक ओवर में 29 रन
रोहित शर्मा ने तो स्टार्क की धज्जियां उड़ा दी। उनके स्पेल के दूसरे ओवर में रोहित ने चार छक्के और एक चौका जड़ा। स्टार्क ने इस ओवर में एक वाइड गेंद भी फेंकी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका सबसे महंगा ओवर था।
आस्ट्रेलिया 181 रन ही बना सकी
भारत के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के डेविड वार्नर ने 6, हेड ने 76, मिचेल मार्श ने 37, ग्लेन मैक्सवेल ने 20, स्टॉयनिस ने 2, टिम डेविड 15 और मैथ्यू वेड 1 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने 11 और स्टार्क ने 4 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी।
अर्शदीप ने 3 विकेट लिए
भारत की ओर से अर्शदीप ने 3 विकेट, बुमराह ने 1, अक्षर पटेल ने 1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।
टिप्पणियाँ