कर्नाटक के कलबुर्गी एयरपोर्ट में बम होने की खबर आई है। इस खबर के बाद से हड़कंप मच गया है। पूरे एयरपोर्ट से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजकर वहां सघन तलाशी अभियान सुरक्षा कर्मयों द्वारा चलाया जा रहा है।
आज यानि कि सोमवार को कलबुर्गी एयरपोर्ट के डायरेक्टर के ईमेल पर एक गुमनाम ईमेल आया। इसमें कहा गया कि एयरपोर्ट में बम रखा गया है। इस ईमेल को पढ़ते ही डायरेक्टर के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। कलबुर्गी के पुलिस कमिश्नर चेतन आर ने पीटीआई को बताया कि ईमेल एयरपोर्ट डायरेक्टर को आया था, जैसे ही हमें इसकी सूचना मिली तो हमने तुरंत बम डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर भेज दिया।
वहां पर बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ ही डॉग स्क्वाड को भी तलाशी में लगाया गया है। कमिश्नर ने बताया कि विमानों में सवार सभी यात्रियों को भी नीचे उतार कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
Leave a Comment