विश्व

भीषण गर्मी का कहर, सऊदी अरब में 1301 हाजियों की मौत

मरने वालों में सबसे अधिक संख्या 658 मिस्र से थे, इसमें भी 630 अनधिकृत तरीके से हज करने पहुंचे थे।

Published by
Kuldeep singh

सउदी अरब में गर्मी का कहर लगातार जारी है। वहां मक्का में हज के लिए जाने वाले हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि अब तक भीषण गर्मी के कारण 1300 हाजियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में अधिकतर अनाधिकृत परमिट के जरिए, बिना किसी सुविधा के जरिए भीषण गर्मी में लंबी यात्रा करके आए थे।

इसे भी पढ़ें: आज से शुरू हो रहा संसद का नया सत्र, प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाएंगे ‘शपथ’

वहीं हाजियों की मौत पर सऊदी प्रेस एजेंसी ने 1301 लोगों की मौत का दावा किया है। एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि मरने वालों में 83 फीसदी लोग अनधिकृत तरीके से आए थे। वहीं एजेंसी फ्रांस प्रेस (AFP) ने एक रिपोर्ट में पिछले सप्ताह कहा था कि मरने वालों में सबसे अधिक संख्या 658 मिस्र से थे, इसमें भी 630 अनधिकृत तरीके से हज करने पहुंचे थे।

एक सऊदी अधिकारी के मुताबिक, हज के दो सबसे व्यवस्त दिनों में जब हाजी माउंट अराफात पर तपती धूम में अपनी इबादत करते शैतान को पत्थर मारने की कथित रस्म में शामिल हो रहे थे, तभी ये मौतें हुई हैं। इन मौतों पर अपने संवेदना जाहिर करते हुए सऊदी के स्वास्थ्य मंत्री फहद अल जलाजेल ने हज प्रबंधन को सफल करार दिया औऱ कहा कि हमने अत्यधिक गर्मी को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ें: घर वापसी: फराहनाज ने बेटी संग इस्लाम त्याग सनातन धर्म में की घर वापसी, नाम रखा सोनाक्षी चौबे, प्रेमी संग लिए सात फेरे 

1.8 मिलियन हाजी पहुंचे सऊदी अरब

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार सऊदी अरब में भीषण गर्मी थी, जिसके कारण उम्मीद जताई जा रही थी, इस बार लोग हज के लिए कम आएंगे, लेकिन इस बार पिछले साल की तुलना में कुछ अधिक हाजी थे। सऊदी प्रशासन के मुताबिक, इस वर्ष भीषण गर्मी होने के बावजूद 1.8 मिलियन हाजी मक्का और मदीना पहुंचे थे। वहीं पिछले वर्ष ये आंकड़ा 1.6 मिलियन ही था। बता दें कि इस बार सऊदी अरब में तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस तक रहा है।

Share
Leave a Comment