लोकसभा चुनाव-2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है। अब आज (सोमवार, 24 जून) से अट्ठारहवीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो रहा है। इसके लिए एनडीए सरकार ने भर्तृहरि महताब को नया प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है, जो कि संसद के नवनिर्वाचित सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
इसे भी पढ़ें: ‘अगर रास्ता नहीं दिया तो उखाड़ फेंकेंगे तम्बू’ : शंभू बॉर्डर पर परेशान ग्रामीणों की धरनाकारी किसानों से तकरार, दी धमकी
प्रोटेम स्पीकर महताब के ही नेतृत्व में बुधवार 26 जून को लोकसभा के नए स्पीकर का चुनाव होगा। लोकसभा अध्यक्ष के चुने जाने के अगले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगीं। उनके संबोधन के बाद से संसद का सत्र शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रोटेम स्पीकर के पद पर चुने गए भर्तृहरि महताब सात बार के लोकसभा सांस रहे हैं। हालांकि, उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर कांग्रेस ने रूदन शुरू कर दिया है।
किसी और को प्रोटेम स्पीकर बनाना चाहती थी कांग्रेस
गौरतलब है को भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर स्पीकर बनाए जाने पर कांग्रेस की अगुवाई वाला विपक्ष नाराज हो गया है। दरअसल, कांग्रेस 8 बार के सांसद के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाना चाहती थी। इसीलिए अब वो के सुरेश की अनदेखी किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। इसीलिए इस बात की आशंका बनी हुई है कि विपक्ष प्रोटेम स्पीकर के चयन को लेकर हंगामा कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: बख्तियार खिलजी के प्रति वामपंथी इतिहासकारों की यह कैसी दीवानगी..? फैला रहे झूठ कि “नालंदा ब्राह्मणों ने जलाई थी?”
हालांकि, अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विपक्ष का रुख अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि उपाध्यक्ष के पद को लेकर विपक्ष ने अपनी दावेदारी जताई है, लेकिन कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, पहले इंडि अलायंस के सहयोगियों के साथ चर्चा की जाएगी, उसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा।
टिप्पणियाँ