मध्य प्रदेश के गुना में बीस साल की युवती के साथ लव जिहाद करने और उसे प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोपित अरशद ने नाम बदलकर पहले बीस साल की युवती को अपने जाल में फंसाया और लव जिहाद का शिकार बनाया, उसके बाद दुष्कर्म का वीडियो बनाकर इस हिन्दू युवती का पिछले देढ़ साल से अरशद बलात्कार कर रहा था। इतना ही नहीं जब अरशद की मुस्लिम पहचान की हकीकत युवती के सामने आ गई तो वह उजागर होते ही ये मुस्लिम युवक उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा।
धर्म बदलने का दबाव भी वह युवती पर लगातार बना रहा था। ऐसे में हिन्दू जागरण मंच के बारे में किसी ने उसे बताया और फिर उसने इस संगठन की मदद लेकर पूरी हकीकत पुलिस के सामने रख दी। जिसमें बाद पुलिस ने भी अपने स्तर पर उसके कहे की जांच करते हुए जो कहा गया उसे सत्य पाया। अब युवती ने आरोपी के खिलाफ रेप, मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है।
लव जिहाद की शिकार युवती की असल कहानी
युवती ने बताया कि वह अशरद के संपर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से आई थी। जहां उसने खुद को ‘भैय्यू’ नाम से पेश करके उसके साथ दोस्ती की शुरुआत की थी। इस ‘भैय्यू’ ने मुझसे धीरे-धीरे फोन पर बातचीत शुरू की थी, जिसके बाद हम अक्सर मिलने लगे। युवती का कहना है कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने एवं पिता के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण से वह बमोरी से करीब ढाई वर्ष पहले गुना आकर रहने लगी थी ताकि वह परिवार की आर्थिक मदद कर सके। इसके लिए उसने निजी कंपनी में जॉब कर लिया और किराए के मकान में वह रहने लगी।
सोशल मीडिया पर अरशद ने ‘भैय्यू’ बनकर युवती से संपर्क किया
इसी दौरान सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक युवक से 2022 में मेरी ‘भैय्यू’ नाम के इस युवक से दोस्ती हुई। सोशल मीडिया पर इसी नाम से उसकी आईडी भी थी। जिसका बाद में असली नाम अरशद निकला। 20 वर्ष की इस युवती ने पुलिस को बताया कि यह संपर्क पहले बातचीत तक सीमित था, बाहर मिलना होता था, लेकिन जब उसे पता चला कि मैं अकेली किराए के मकान में रहती हूं तो वह एक दिन अचानक वहां आ धमका और फिर उसने जबरन मेरे साथ संबंध बनाए। इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया और परिवार को जान से मारने की धमकी देने एवं मुझे बदनाम कर देने का कहकर बार-बार प्रताड़ित करने लगा।
मोबाइल से उसके मुस्लिम होने का हुआ खुलासा, बना रहा था मतान्तरण का दबाव
युवती ने बताया कि एक दिन उसके मोबाइल में कई मुस्लिम युवकों के नाम मिले, जब मैंने भय्यू (अरशद) से पूछताछ की तो उसकी असलियत सामने आ गई। इसके बाद तो जैसे वह और अधिक हिंसक हो गया, अरशद मुझे बहुत ज्यादा प्रताड़ित करने लगा था। साथ ही लगातार वह धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। जींस पहनने की मना करता और सूट और बुरका पहनने को बोलता। शादी करने का दबाव बनाता था। पिछले डेढ़ वर्ष से अरशद ने बहुत टॉर्चर किया। वह मारपीट करता था। यहां तक कि बीच बाजार में पिटाई करता था। यह देख एक दुकानदार ने कहा कि बहन, क्यों सहन कर रही हो? फिर भी घर और लोक लाज के डर से सहन करती रही। हालत ये हो गई कि मेरी हंसी पिछले डेढ़ साल से गायब है। चेहरे और शरीर पर मारपीट के आज कई निशान मौजूद हैं।
युवती ने बताया कि वह जहां काम कर रही है, अरशद धमकी देकर कभी भी उसे अपने पास बुलाता था। इसके कारण से तीन बार किराए के मकान तक बदलने पड़े। मैं जहां भी किराए का मकान लेती, वहां जाकर यह तमाशा करता जिसके बाद आखिरकार मकानमालिक मुझे मकान खाली करने के लिए कह देते थे। जब एक व्यक्ति से हिंदू जागरण मंच के बारे में पता चला तो इस संगठन की मदद लेने के लिए मैंने संगठन के जिला संयोजक, एडवोकेट दिलीप कुमार रजक से मदद मांगी] तब कहीं जाकर शनिवार देर रात अरशद के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज हो सका है।
वहीं, इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी, अनूप भार्गव का कहना है कि युवती की शिकायत मिली थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित अरशद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस की ओर से सभी प्रकार की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ