तमिलनाडु

‘ये मौत नहीं हत्या है, तमिलनाडु में 32 वंचित समाज के लोग मारे गए, क्यों चुप हैं राहुल, प्रियंका’..?

- तमिलनाडु में नकली शराब पीने से हुई मौत पर बीजेपी ने साधा निशाना

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु में नकली शराब के सेवन से हुई मौतों पर विपक्षी आईएनडीआई गठबंधन की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता और पुरी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद, संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “तमिलनाडु के करुणापुरम गांव में नकली शराब के कारण 56 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 32 दलित हैं। अगर इस देश में 32 से अधिक दलित मारे जाएं, तो मैं इसे हत्या कहूंगा, ये सिर्फ मौत नहीं है।”

उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना के बावजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के नेता और आईएनडीआई गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता मौन हैं। पात्रा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और उनके आईएनडीआई गठबंधन के नेता इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? इसका मुख्य आरोपित द्रमुक से जुड़ा हुआ है।”

संबित पात्रा ने दावा किया कि करुणापुरम गांव, जहां यह त्रासदी हुई, वहां ज्यादातर अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। उन्होंने बताया कि नकली शराब का यह धंधा कल्लाकुरिजी में वर्षों से चल रहा था और यह पुलिस स्टेशन और जिला अदालत के नजदीक था।

उन्होंने कहा, “आज के अखबार में स्पष्ट लिखा है कि इस घटना के सरगना गोविंद राज का गोदाम व्यस्त सड़क पर था। सबसे बड़ी बात यह है कि गोविंद राज के घर के बाहर और अंदर द्रमुक के स्टीकर लगे हैं।”

पात्रा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से पूछा, “आप इसमें शामिल हैं या नहीं? आपकी ओर से जवाब कौन देगा?” उन्होंने मुख्यमंत्री स्टालिन से इस मामले में स्पष्टता और जवाबदेही की मांग की है।

Share
Leave a Comment

Recent News