NEET-UG की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया था कि परीक्षा में ग्रेस पाने वाले छात्रों की दोबारा परीक्षा ली जाएगी। 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क मिले थे, जिनकी परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। री एग्जाम के लिए NTA ने 20 जून को प्रवेश पत्र जारी किया था।
इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका चुनावों में भारतवंशियों ने गाड़े झंडे, संसद और प्रांतीय चुनाव में दर्ज की बड़ी जीत
NEET यूजी परीक्षा के संशोधित रिजल्ट के जारी होने के बाद 6 अप्रैल को इसकी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि नीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। परीक्षा से ठीक एक दिन पहले ही इसके पेपर छात्रों तक पहुंच गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही केंद्र सरकार ने तुरंत परीक्षा पर रोक लगा दिया था।
यहीं नहीं इस पेपर लीक के मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दिया गया है। शनिवार की देर रात को ही केंद्र सरकार ने इसका ऐलान किया था। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने त्वरित एक्शन लेते हुए एनटीए के डायरेक्टर रहे सुबोध कुमार को हटा दिया था। उनकी जगह अब एनटीए के नए डायरेक्टर जनरल प्रदीप सिंह खरोला हैं।
उल्लेखनीय है कि NEET की दोबारा से परीक्षा उन शहरों में कराई जा रही हैं, जहां समय के नुकसान को देखते हुए छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। जिन शहरों में दोबारा से परीक्षा हो रही है, उनमें छत्तीसगढ़ से बालोद, दंतेवाड़ा, गुजरात में सूरत, मेघालय में मेघालय, हरियाणा में बहादुरगढ़ और चंडीगढ़ में ये री-एग्जाम कराए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp लाया नया फीचर, अब डायलर पैड खोले बिना ही कर सकेंगे कॉल, जानें कैसे करता है काम
पेपरलीक की घटना को देखते हुए प्रशासन काफी चौकन्ना बना हुआ है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही NTA ने इस एग्जाम के लिए बने टेस्ट सेंटर्स पर ऑब्जर्वर अपॉइंट कर दिए हैं। एग्जाम के दौरान NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी एग्जाम सेंटर्स पर मौजूद रहेंगे।
टिप्पणियाँ