गत दिनों बारां (राजस्थान) स्थित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के सभागार में विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. विमल जैन ने कहा कि भारत की शैक्षिक परंपरा सदियों से गौरवशाली रही है तथा श्रेष्ठ शैक्षिक परंपरा आने वाली पीढ़ी में स्वाभिमान का संचार करती है। भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश रहा है, किंतु आक्रांताओं द्वारा लिखे गई इतिहास में भारत के विषय में अनेक भ्रांतियां उत्पन्न की हैं।
भारत की गौरवशाली शैक्षिक परंपरा में श्रेष्ठ गुरु व श्रेष्ठ शिष्य हुए हैं उनसे प्रेरणा लेकर विद्या भारती व्यक्ति निर्माण का कार्य कर भारत को ही नहीं अपितु संपूर्ण दुनिया को श्रेष्ठ बनाने का कार्य कर रही है। आभार एवं शांति मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ।
टिप्पणियाँ