मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाए जाएंगे भगवान राम और कृष्ण के पाठ : सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने कहा- भगवान राम और कृष्ण की उपलब्धियों और उनके जीवन से छात्रों को अवगत कराना जरूरी है

Published by
SHIVAM DIXIT

नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में अब भगवान राम और कृष्ण के पाठ पढ़ाए जाएंगे। सीएम यादव ने इस कदम को आवश्यक बताते हुए कहा कि भगवान राम और कृष्ण की उपलब्धियों और उनके जीवन से छात्रों को अवगत कराना जरूरी है।

सीएम यादव ने कहा, “राम और कृष्ण भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनके जीवन की कहानियों से छात्रों को नैतिकता, नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा मिलेगी। यह कदम छात्रों को हमारे सांस्कृतिक धरोहर के करीब लाने का एक प्रयास है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में सरकार तेजी से कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि छात्रों को उनके जीवन और शिक्षाओं के बारे में सही और सटीक जानकारी मिले। इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की जाएगी जो इस नए पाठ्यक्रम को तैयार करेगी।”

सीएम की इस घोषणा को शिक्षाविदों और धार्मिक संगठनों के लोग इसे छात्रों के नैतिक और सांस्कृतिक विकास के लिए एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं। बहरहाल, सीएम के एलन के बाद राज्य सरकार इस नई पहल को जल्द ही लागू करने के लिए जुट जाएगी जल्द ही इस फैसले का असर धरातल पर भी दिखाई देने लगेगा।

Share
Leave a Comment
Published by
SHIVAM DIXIT