पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान ने अतिक्रमण हटाने के मामले में वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का नोटिस मिलने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यूसुफ पठान ने कोर्ट में विक्टिम कार्ड खेलते हुए ये दावा करने की कोशिश की कि वो चूंकि दूसरी पार्टी से सांसद चुने गए हैं, इसलिए उन्हें टार्गेट किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने यूसुफ पठान को 6 जून को एक नोटिस दिया। इसमें कॉर्पोरेशन ने टीएमसी सांसद को तंदजला स्थित वीएमसी के प्लॉट को 15 दिन के भीतर खाली कर अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देशित किया गया। हालांकि, यूसुफ पठान अब क्रिकेटर से राजनेता बन चुके हैं, तो वह कैसे वीएमसी के निर्देशों को मानें। वो तुरंत इस मामले को लेकर कोर्ट चले गए, वहां उन्होंने वीएमसी के नोटिस को चुनौती देते हुए कोर्ट को बताया कि वर्ष 2012 में उस जमीन के लिए उन्होंने अप्लाई किया था, जिसके दो साल बाद 2014 में वीएमसी ने उन्हें दूसरे प्लान का प्रस्ताव दिया। उनका ये कहना है कि बीते 10 साल से कुछ नहीं हुआ, लेकिन अब 10 वर्ष के बाद अचानक से वीएमसी ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया।
पठान ने कोर्ट में दावा किया है कि उन्हें और उनके भाई को जमीन देने का वादा वीएमसी ने किया था, तो उस मामले में राज्य सरकार क्यों हस्तक्षेप कर रही है। इस पर कोर्ट ने वीएमसी को नोटिस जारी कर मामले में जबाव तलब किया है।
इसे भी पढ़ें: NEET पेपर लीक: तेजस्वी यादव के PS प्रीतम यादव से पूछताछ करेगा EOW, उसी ने मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए बुक किया था कमरा
कॉर्पोरेशन की जमीन पर बना दिया अस्तबल
इस मामले में भाजपा के पार्षद विजय पवार ने आरोप लगाया है कि यूसुफ पठान ने सरकारी जमीन पर अस्तबल बना दिया है। उनसे कई बार इसे खाली करने के लिए भी कहा गया। हमने कॉर्पोरेशन की जनरल मीटिंग में इसको लेकर एक प्रस्ताव रखा था, जो कि पूर्ण बहुमत से पास हो गया। इसी के बाद कॉर्पोरेशन के कमिश्नर ने जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया।
अब खेल रहे विक्टिम कार्ड
कोर्ट में विक्टिम कार्ड खेलते हुए आरोप लगाया है कि वो हाल ही में लोकसभा के लिए चुने गए हैं। पठान ने कहा-चूंकि मैं दूसरी पार्टी से चुना गया हूं, इसलिए मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। टीएमसी सांसद ने कहा कि वीएमसी ने मुझे भेजे नोटिस में कहा है कि यदि हमारी मांग नहीं मानी तो बुल्डोजर लेकर आएंगे।
टिप्पणियाँ