दुनियाभर में आज (21 जून) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसको लेकर दुनियाभर के देशों में आज के दिन योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार श्रीनगर में हैं, जहां वह योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीनगर में हम उस ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं, जो हमें योग से मिलती है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने 10 वर्ष की अपनी ऐतिहासिक यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि योग का मंत्र देते हुए दुनियाभर को योग दिवस की शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। भारत के इस प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था। तब से लेकर अब तक योग दिवस नए रिकॉर्ड बना रहा है। बता दें कि जब पहली बार ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ था तो यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।
योग सीखने के लिए भारत आ रहे लोग
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि दुनियाभर के लोगों में योग के प्रति रुचि और आकर्षण बढ़ा है और इसी कारण पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात ये हैं कि दुनियाभर से ऑथेंटिक योग सीखने के लिए लोग भारत आ रहे हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि जब भी मैं दुनिया में कहीं भी जाता हूं तो लोग योग की बात अवश्य करते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग कार्यक्रम इस बार डल झील के किनारे प्रस्तावित था, लेकिन श्रीनगर में भारी बारिश के कारण इसके वेन्यु को बदल दिया गया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के SKICC हॉल में योग किया।
जम्मू-कश्मीर को 3300 करोड़ रुपए का तोहफा भी
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू कश्मीर की अपनी पहली यात्रा में पीएम मोदी ने प्रदेश को 3300 करोड़ रुपए का तोहफा दिया। इसके साथ ही 2000 से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदान किया।
टिप्पणियाँ