विश्व

सीरिया में ISIS का बड़ा रणनीतिकार मारा गया, अमेरिका के हवाई हमले में हूती के दो जहाज भी नष्ट

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के एक्स हैंडल पर उपलब्ध ब्योरे में मारे गए इस कुख्यात का नाम उसामा जमाल मुहम्मद इब्राहिम अल-जनाबी बताया गया है।

Published by
WEB DESK

वाशिंगटन, (हि.स.)। अमेरिका के सीरिया में किए गए हवाई हमले में कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को तगड़ा नुकसान हुआ है। उसका एक शीर्ष और भरोसेमंद आतंकी मारा गया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के एक्स हैंडल पर उपलब्ध ब्योरे में मारे गए इस कुख्यात का नाम उसामा जमाल मुहम्मद इब्राहिम अल-जनाबी बताया गया है। वह संगठन में आतंकियों की भर्ती करता था।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि यह हमला सीरिया के कसीरिया में 16 जून को किया गया था। जिहादी संगठन आईएसआईएस को इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया और इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लीवेंट के नाम से भी कुख्यात है।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने 19 जून को एक्स हैंडल पर यह भी साझा किया है कि उसके सुरक्षा बलों ने लाल सागर में ईरान समर्थित दो हूती मानवरहित जहाजों (को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। इसके अलावा यमन के हूती नियंत्रित क्षेत्र में एक भूमिगत कंट्रोल स्टेशन और एक कमांड मुख्यालय को भी हमलाकर नष्ट कर दिया गया। कमांड ने कहा है कि उसका हमला रुकेगा नहीं। यह हमले लाल सागर में सामान्य स्थिति होने तक जारी रहेंगे।

 

Share
Leave a Comment

Recent News