दिल्ली शराब घोटाले के मामले में जेल से जमानत पर छूटे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर प्रदेश की कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के बंधुआकला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां जिला पंचायत चुनाव के दौरान प्रशासन की अनुमति के बिना ही उन्होंने प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था। इसको लेकर उनपर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया था। इसी मामले पर सुनवाई करते हुए एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कई बार आप सांसद को पूछताछ के लिए कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया।
इसे भी पढ़ें: सलमान-शाहरुख के साथ फिल्म…तो केरल की लेखिका एश्लिन जिम्मी ने आतंकी हमलों कहा सही, नेटिजन्स बोले-कांग्रेसी वोटर है ये
हालांकि, कोर्ट के आदेश को ठेंगे पर रखते हुए संजय सिंह ने इसे अनसुना कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करते हुए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। ये आदेश न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने दिया है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान विशेष पब्लिक प्रॉसीक्यूटर वैभव पांडेय ने बताया कि वर्ष 2021 में संजय सिंह सुल्तानपुर जिले के हसनपुर गांव में आम आदमी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। उस दौरान संजय सिंह के साथ करीब 50-60 लोग और थे। खास बात ये है कि इस प्रचार के लिए संजय सिंह के अनुमति नहीं मिली थी। चूंकि उस दौरान महामारी का कहर चल रहा था ऐसे में हर तरफ धारा-144 लगाई गई थी। बावजूद इसके संजय सिंह ने कानून को धता बताकर प्रचार किया था। इसी मामले में 13 अप्रैल 2021 को उनके खिलाफ थाना अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने केस दर्ज कराया था।
टिप्पणियाँ