केंद्र सरकार नेयूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ( UGC-NET) परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही त्वरित एक्शन लिया है। शिक्षा मंत्रालय ने देश कि विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दिया है।
इसके साथ ही ये भी फैसला किया गया है कि अब इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित किया जाएगा और इसके लिए बाद में अलग से जानकारियां राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: North korea के बाद Vietnam के दौरे पर पहुंचे व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका नाराज, कहा-‘पुतिन के युद्ध को…’
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि 18 जून 2024 को UGC-NET-2024 परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती है। दो शिफ्ट में एनटीए ने परीक्षा का आयोजन किया था। लेकिन यूजीसी को केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेटर सेंटर की नेशनल क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) ने जानकारी दी कि मंगलवार को आयोजित इस परीक्षा में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं। एजेंसी से इसकी भनक लगते ही शिक्षा मंत्रालय ने एक्शन ले लिया। उसने बिना देर किए इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए।
गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा देशभर के 317 शहरों के 1205 एक्जाम सेंटरों पर आयोजित की गई थी। इसके तहत 11,21,225 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। खास बात ये है के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक ही दिन में 83 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था।
उल्लेखनीय है कि नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार पहले से अलर्ट मोड पर है ऐसे में सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है। यही कारण है कि यूजीसी नेट मामले में गड़बड़ी की खबर पर तुरंत सीबीआई जांच का आदेश दे दिया।
टिप्पणियाँ