कर्णावती । गुजरात में आज एकसाथ दो शहरों में हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। सूरत के बाद भावनगर में भी पशुओं के अंग या मांस-मटन फेंककर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। भावनगर में मानेकवाड़ी जो हिंदू बहुल क्षेत्र है, वहां 8 ट्रैक्टर भरकर मांस-मटन फेंका गया है। जिसके चलते पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने की दिशा में जांच शुरू की है।
बकरीद के बाद कुर्बान किये हुए पशुओं के अंग या मांस किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं फेंक सकते। भावनगर में भी इसी प्रकार से कॉर्पोरेशन की तरफ से मुसलमानों को भी यह सूचना दी गई थी। लेकिन फिर भी हिूंदू बहुल वाले मानेकवाड़ी विस्तार में 8 ट्रैक्टर भरकर कुर्बान किये गए पशुओं के अंग और मांस-मटन पाए गए। सुबह सुबह घर के बाहर का यह दृश्य देख हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँची और इस घटना के बारे में स्थानीय कॉर्पोरेटर्स को जानकारी दी गई। बाद में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग की तरफ से 8 ट्रैक्टर भरकर मांस-मटन दूर किया गया।
हिंदुओं के मकान खाली करवाने की साजिश
स्थानीय लोगों का मानना है कि भावनगर में सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना के पीछे शहर के कुछ बिल्डर्स जिम्मेदार हैं। उनका मानना है कि भावनगर में अशांत धारा लागू है और इसीलिए हिंदू बहुल वाले विस्तार में मुसलमानों को मकान नहीं मिल सकते। लेकिन मानेकवाड़ी विस्तार के हिंदू यहां से चले जाएं, इस इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया है। मानेकवाड़ी विस्तार के पास में ही मुस्लिम बहुल क्षेत्र भी है।
पुलिस सीसीटीवी खंगालेगी
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग की तरफ से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। मांस-मटन का इतना बड़ा जत्था कौन और कैसे फेंककर गए इसकी जानकारी के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं।
टिप्पणियाँ