बरेली। कट्टरपंथी और जिहादी ताकतों को यूपी की दुरुस्त शांति व्यवस्था पसंद नहीं आ रही। बकरीद पर कट्टरपंथी बरेली शहर से लेकर देहात तक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते देखे गए हैं। हिन्दू समाज को निशाने पर लेते हुए भगवान राम और माता सीता के बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई। गौकशी के वीडियो भी खुलेआम सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। मुसलमानों के त्यौहार पर नई परंपरा डालते हुए मंदिर के सामने कुर्बानी तक दे दी गई। हिन्दू संगठनों में आक्रोश और हंगामे के बीच बरेली पुलिस खुराफातियों पर कार्रवाई में जुट गई है। ताबड़तोड़ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। षडयंत्रकारी ताशीन और ख्वाज हसन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रिजवान अल्वी सहित कई की तलाश में दबिशें जारी हैं।
यूपी में बकरीद पर कुर्बानी की परंपरा के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने को शासन-प्रशासन के स्तर लगातार मुस्तैद नजर आ रहे हैं और हर एक सूचना पर पुलिस के स्तर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी कट्टरपंथी और जिहादी विचार वाले लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। बरेली में थाना हाफिजगंज के गांव गुपलापुर के बताए जा रहे कट्टरपंथी रिजवान अल्वी ने ऐसी खुराफात कर डाली कि जिले भर में हिन्दू संगठन गुस्से में आ गए। रिजवान ने बकरीद पर सोशल मीडिया पर भगवान राम और माता सीता के बारे में अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करते हुए पोस्ट वायरल कर दी। बरेली में इसकी जानकारी होते हुए विश्व हिन्दू परिषद और हिन्दू जागरण मंच समेत सभी हिन्दू संगठन लामबंद होकर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। विहिप नेता हिमांशु पटेल की शिकायत पर अफसरों ने थाना हाफिजगंज पुलिस को खुराफाती रिजवान के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। एफआईआर की तैयारी है।
इसके अलावा बरेली में ईद पर मंदिर के सामने मकान में जानवर की कुर्बानी से माहौल खराब होते-होते बचा है। बरेली महानगर से सटे थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव जोगीठेर में शिव मंदिर के सामने मुस्लिमों ने नई परंपरा डालते हुए भैंस की कुर्बानी दी तो हिन्दू समाज उग्र होकर सड़कों पर उतर आया। गुस्साए लोगों ने थाना सीबीगंज का घेराव करते हुए बरेली-रामपुर रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का भरोसा देकर आक्रोशित भीड़ को समझाया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जोगीठेर मामले में मोहम्मद इसरार, इस्लाम, शफी, अखलाक और इसरार के चार बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसरार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गांव में तनाव को चलते फोर्स तैनात है। इंस्पेक्टर सीबीगंज राधेश्याम ने बताया कि बाकी अभियुक्तों की तलाश में दबिशें जारी हैं।
बरेली की शांति व्यवस्था पर ग्रहण लगाने का ऐसा ही षडयंत्र थाना सुभाषनगर इलाके में भी सामने आया है। बरेली शहर के इमामबाड़ा करगैना मोहल्ले के रहने वाले ताशीन राशिद और उसके साथी ख्वाजा हसन ने मिलकर बकरीद के समय में सोशल मीडिया पर गौकशी का वीडियो अपलोड कर वायरल कर दिया। इससे हिन्दू समाज में आक्रोश की लहर दौड़ गई। मामला सामने आते ही पुलिस तेजी से जांच में जुटी तो वायरल वीडियो पुराना निकला और बरेली से उसका कोई सम्बंध नहीं पाया गया। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे ताशीन राशिद और उसके साथी ख्वाजा हसन को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता लगा है कि उन्होंने सोशल मीडिया से वीडियो डाउनलोड कर अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगा दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि दोनों खुराफाती युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि कल बरेली में थाना भमौरा क्षेत्र के गांव बल्लिया में प्रतिबंध के बाद भी सड़क पर नमाज पढ़ने की कोशिश होने से माहौल गरमा गया था। ऐसे करने से रोके जाने पर मुस्लिम भीड़ पुलिस से भी भिड़ने को तैयार हो गई थी। देर तक हंगामा और नोंकझोंक हुई थी। पुलिस की सख्ती से सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकी थी। क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्र ने मीडिया को बताया कि सड़क और गली में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती। सरकारी आदेश के अनुपालन में सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दी गई। बेवजह पुलिस से बहस करने वालों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
Leave a Comment