मेरठ। यूपी में मेरठ शहर की एक मस्जिद में महापाप की घटना सामने आई है। मौलाना रिजवान मस्जिद में इस्लामिक पढ़ाई को आने वाली छात्रा के साथ दो महीने से हैवानियत कर रहा था। शौहर के साथ अपराध में उसकी पत्नी रिजवाना भी बराबर की भागीदार थी। दोनों ने ब्लैकमेलिंग के लिए छात्रा वीडियो बना लिए थे और जुबान खोलने पर उसे बदनाम करने की धमकी देते थे। छात्रा के परिवार ने खुद ही खुफिया ऑपरेशन करते हुए मौलाना को रंगेहाथ दबोच लिया। शिकायत पर पुलिस ने मौलाना रिजवान और उसकी पत्नी रिजवाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, मस्जिद में छात्रा के यौन शोषण एवं ब्लैकमेलिंग का मामला मेरठ में थाना लोहियानगर क्षेत्र में सामने आया है। पीड़िता बच्ची की उम्र 10 साल बताई गई है। इलाके में रहने वाला परिवार अपनी बेटी को इस्लामिक पढ़ाई और उर्दू शिक्षा के लिए मस्जिद के मौलाना रिजवान व उसकी पत्नी रिजवाना के पास भेजते थे। मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला मौलाना रिजवान पत्नी के साथ मस्जिद में बने कमरे में रहता था।
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीना पहले मौलाना रिजवान ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। पत्नी रिजवान की मदद से मौलाना ने बच्ची के अश्लील वीडियो भी बना लिए थे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मौलाना बच्ची से लगातार हैवानियत करता रहा। अत्याचार बढ़ने पर बच्ची का धैर्य जवाब दे गया और उसने घरवालों को मौलाना की करतूत बता दी। मस्जिद में पढ़ने जाने वाली बेटी पर हो रहे जुल्म की जानकारी होने पर परिवार गुस्से में आ गया। घरवालों ने मौलवी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए परिजनों ने एक योजना बनाई। एक दिन पहले मां-बाप ने बच्ची को मस्जिद में पढ़ने भेजा।
मौलाना ने कमरे में पहुंचते ही बच्ची के साथ वही किया, जो वह दो महीने से करता आ रहा था। पत्नी रिजवाना बाहर पहरा दे रही थी। पीछे से छात्रा के घरवाले वहां पहुंच गए और मौलाना को आपत्तिजनक हालात में दबोच लिया। हंगामा होने पर वहां भीड़ जुट गई और मौलाना रिजवान को जमकर सबक सिखाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौलाना और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के परिवार की ओर से पुलिस ने मौलाना रिजवान और उसकी पत्नी रिजवान के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मौके से मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त कर लिए गए हैं। क्षेत्राधिकारी पुलिस आशुतोष ने मीडिया को बताया है कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
टिप्पणियाँ