उत्तर प्रदेश के लखनऊ और शामली में थूक लगाकर फेस मसाज करने के बाद अब नोएडा से थूक मिलाकर जूस देने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-121 स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी के बाहर दंपत्ति को गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने वाले जमशेद और आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा में रहने वाले दंपत्ति का आरोप है कि उन्होंने जूस व्रिकेता से जूस लेकर पिया, लेकिन उसने जूस में अपना थूक मिलाकर उन्हें दिया था। जब उन्होंने इसकी शिकायत जूस व्रिकेता से की तो वह अभद्रता पर उतर आया और मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला शनिवार (15 जून 2024) का है। क्षितिज भाटिया नाम के शख्स ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा है कि पत्नी के साथ सोसाइटी के बाहर दो ग्लास गन्ने के जूस का आर्डर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जूस बेचने वाला ग्लास में थूक मिलाकर दे रहा था। इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता की। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जूस बेचने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों बहराइच के रहने वाले हैं और नोएडा में रहकर जूस बेचने का काम करते हैं।
वहीं, डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस घटना को लेकर 16 जून 2024 को एक्स पर लिखा कि थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत जूस में थूक कर बेचने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धारा-153A(1)b/270/34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्त जमशेद व सोनू उर्फ साहबे आलम को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की।
बता दें कि थूक लगाकर मसाज करने, रोटी में थूकने के बाद अब जूस में थूकने के मामला सामने आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि अब हमें पहले पता कर लेना चाहिए कि दुकान हिन्दू की है या मुसलमान की।
टिप्पणियाँ