पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में आज सुबह सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20-25 लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं।
इसको लेकर दार्जिलिंग जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने हालात को बेहद गंभीर करार दिया है, जिसमें पीछे से एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई। पीछे से ठोकर लगने के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गई।
यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुई है। इस बात की पुष्टि एनएफआर के कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने भी की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबरें भी हैं। उन्होंने कहा कि अगरतला से आने वाली 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के पास मालगाड़ी से टकरा गई।
टिप्पणियाँ