NEET पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने परीक्षा में हुई चूक के मामले की दो घटनाओं को लेकर संज्ञान लिया है। अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नीट-यूजी में चूक से जुड़े दो मामले सामने आए हैं। शुरुआती जानकारी ये थी कि छात्र परीक्षा में कम समय और ग्रेस मार्क्स देने के मामलों को लेकर परेशान थे। हालांकि, सरकार ने इसे खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत 6 परीक्षा केंद्रों में 1563 कैंडिडेट्स की दोबारा से परीक्षा लेने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें: ईद के मौके पर सड़क जाम कर मुस्लिमों ने पढ़ी ‘नमाज’, ‘नेटिजन्स बोले-ये लोग साबित क्या करना चाहते हैं?’
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों और उनके परिजनों को आश्वस्त किया है कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इन सभी मामलों को उनके निष्कर्ष तक ले जाया जाएगा। दोषियों की जबावदेही तय की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने भ्रष्टाचार के मामले में एनटीए को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि एनटीए का कोई भी कितना भी वरिष्ठ क्यों न हो, दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
NTA में सुधार की जरूरत
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा है कि NTA में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। गौरतलब है कि NTA शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एक स्वायत्त एजेंसी है, जो कि देशभऱ में मेडिकल की परीक्षाओं का आयोजन करती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) में व्यापक सुधार करने पर विचार कर रहा है।
टिप्पणियाँ