नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध हो चुके कैंची धाम आश्रम का स्थापना दिवस वार्षिक उत्सव आज 15 जून को आयोजित किए जा रहे उत्सव में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। बाबा के आश्रम तक पहुंचने के लिए पांच किमी लंबी कतार देखी गई है। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आराम से दर्शन करने के लिए पुख्ता व्यवस्था की हुई है।
भवाली के पास कैंची धाम आश्रम की स्थापना हनुमान भक्त बाबा नीब करौरी ने की थी, उनके अनुयाई दुनिया भर में फैले हुए हैं। एप्पल और फेसबुक के संस्थापक भी बाबा को मानने वाले हैं। लाखों श्रद्धालु, बाबा के प्रति आस्था और विश्वास के साथ आश्रम में आते है और उनकी मूर्ति और ध्यान स्थल पर शीश झुका कर आशीर्वाद को प्राप्त करते हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: बिनसर जंगल की आग पर सख्त CM धामी, तीन IFS अधिकारियों पर गिरी गाज, अल्मोड़ा में अब तक 9 लोगों की मौत
15 जून के दिन माल पुए का भंडारा किए जाने की परंपरा बाबा के समय से चली आ रही है। इस बार लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने पर उन्हें भवाली से कैंची धाम तक शटल सेवा का उपयोग किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित करते हुए आश्रम से पहले लगी कतार तक श्रद्धालुओ को शटल सेवा से आने की अनुमति दी गई है। अल्मोड़ा हाईवे के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। प्रशासन ने स्थान स्थान पर नोडल अधिकारी तैनात किए हुए है। भंडारे का प्रसाद प्रात छ बजे से रात्रि नौ बजे तक वितरित किए जाने का प्रबंध किया गया है।
आज से 17 जून तक श्रद्धालुओ के बड़ी संख्या में आने की उम्मीद इस लिए भी की जा रही है कि तीन दिन अवकाश है। एसएसपी प्रह्लाद मीना के बताया है कि तीन दिनों तक रूट डायवर्ट रहेगा, श्रद्धालुओं को आश्रम तक शटल सेवा उपलब्ध रहेगी। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि कैंची धाम के आसपास सांस्कृतिक मर्यादाएं कायम रहें, यहां गंदगी न हो, लोग प्लास्टिक कचरा न फेंके और नदी को गंदा न करें इसकी व्यवस्था की गई है।
Leave a Comment