प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 देशों की बैठक में शामिल होने के बाद इटली से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। इटली के अपुलिया में हुए शिखर सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी ने इसे बहुत ही उपयोगी दिन करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान को तैयार करना है, जिससे वैश्विक समुदाय को लाभ और आगामी पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके। इसके साथ ही पीएम मोदी ने शानदार मेहमाननवाजी के लिए इटली को धन्यवाद दिया।
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र के नई दिल्ली के लिए रवाना होने के साथ ही इटली की सफल यात्रा संपन्न हो गई। इस यात्रा के दौरान जी7 मंच के तहत प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई और शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के साथ इटली की साझेदारी और गहरी हुई।
इसे भी पढ़ें: जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर, पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति, ब्रिटेन के PM और यूक्रेन के प्रेसिडेंट से की वार्ता
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बढ़ते व्यापार और आर्थिक सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर पीएम मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता में वापसी पर भी बधाई दी।
किन किन नेताओं ने मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इटली में जी-7 देशों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, यूएई के सुल्तान मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात की।
गौरतलब है कि इटली के अपुलिया में जी-7 देशों की मीटिंग 13 जून से 15 जून तक हुई। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को इटली के दौरे पर गए थे।
टिप्पणियाँ