इजरायल और हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने पहली बार इजरायल के किसी संगठन के खिलाफ प्रतिबंधात्मक एक्शन लिया है। यूएस ने गाजा में मानवीय सहायता के ट्रकों को रोकने और हमला करने के मामले इजरायली चरमपंथी समूह ‘त्साव 9’ को बैन कर दिया है।
इसको लेकर एक बयान जारी करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि ‘त्साव 9’ के कार्यकर्ताओं ने इस साल की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण क्रॉसिंग केरेम शलोम को बंद करना शुरू कर दिया था। बाद में इन चरमपंथियों ने मानवीय ट्रकों में आग लगा दी। यहीं नहीं ड्राइवरों और आईडीएफ के सैनिकों के साथ भी मारपीट की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यु मिलर ने कहा कि महीनों से त्साव 9 के लोक गाजा में मानवीय सहायता आपूर्ति को रोकने की कोशिशें कर रहे हैं। जीवन रक्षक मानवीय सहायता को सड़कों पर फेंक दिया। उसमें आग लगा दी।
इसे भी पढ़ें: जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर, पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति, ब्रिटेन के PM और यूक्रेन के प्रेसिडेंट से की वार्ता
मिलर ने मई के मध्य में हुई एक वारदात का जिक्र करते हुए कहा कि त्साव 9 के लोगों ने पश्चिमी तट में हेब्रोन के पास दो ट्रकों को लूट लिया और फिर उसमें आग लगा दी थी।
क्या कहता है त्साव 9
अमेरिकी बैन पर त्साव 9 का कहना है कि ये प्रतिबंध ‘चौंकाने वाला’ है। यह किसी भी अमेरिकी और उदार मूल्यों के खिलाफ है। समूह का कहना है कि वह हमास के द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों के परिवारों का नेतृत्व करता है। खास बात ये है कि भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर त्साव 9 का विरोध किया जाता हो, लेकिन इजरायल के अंदर उसे लोगों का अच्छा समर्थन मिला हुआ है।
इस वर्ष के शुरुआत में कई सारे सर्वे हुए थे, जिसमें यह पाया गया था कि अधिकांश इजरायलियों का मानना था कि मानवीय सहायता को या तो रोक दिया जाना चाहिए या फिर उसकी पहुंच को सीमित कर दिया जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ