डेनमार्क ने दक्षिण कोरिया में बनने वाले इंस्टेंट नूडल्स के तीन ब्रांड पर बैन लगा दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि ये नूडल्स इतने तीखे और मसालेदार होते हैं कि शरीर में जाते ही जहर के रूप में काम करने लगते हैं। इन नूडल्स को सियोल स्थित सैम्यांग फूड्स द्वारा बनाया जाता है, जो दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और फिर दुनिया भर में बेचा जाता है। डेनमार्क फूड एजेंसी के मुताबिक, इन तीनों सैम्यांग फूड्स नूडल्स प्रोडक्ट में खतरनाक रूप से कैप्साइसिन मिला होता है, ये वो कंपाउंड है जो नूडल्स को और तीखा बनाता है।
डेनिश फूड एडमिनिट्रेशन ने 11 जून 2024 को एक बयान जारी कर बताया कि रिटेलर को निर्देश दिया गया है कि सैम्यांग इंस्टेंट रेमन लाइन के तीन प्रोडक्ट बुलडैक 3x स्पाइसी एंड हॉट चिकन, 2x स्पाइसी एंड हॉट चिकन और हॉट चिकन स्टू की बिक्री पर तुरंत रोक लगा दी जाए। इसके अलावा, यदि किसी उपभोक्ता ने दुकान से इन मसालेदार नूडल्स को खरीद लिया है तो इन्हें तुरंत उस स्टोर पर वापस कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कैप्साइसिन का लेवल इतना ज्यादा है कि वे कन्ज्यूमर के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं। वहीं, ज्यादा मात्रा में मिर्च के सेवन से पेट में जलन, बेचैनी, उल्टी और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
डेनमार्क फूज अथॉरिटी का कहना है कि प्रोडक्ट्स की क्वालिटी में किसी समस्या के कारण नहीं बल्कि उसके बहुत मसालेदार होने के कारण उसे वापस मंगाया गया है। इन नूडल्स की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और इसका मार्केट भी बहुत बड़ा है लेकिन अब से ये नूडल्स डेनमार्क में नहीं बेचे जाएंगे, क्योंकि बड़े लोगों के साथ-साथ यह बच्चों के लिए भी नुकसानदायक है। पिछले साल इस कंपनी ने 110 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी। यह पहली बार है जब कंपनी के प्रोडक्ट्स को वापस बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि वे एक्सपोर्ट मार्केट में लोकल रूल्स को समझने पर विचार करेंगे।
बता दें कि माता-पिता को सलाह दी गई है कि उनके बच्चों में नूडल्स का सेवन करने के बाद अगर पेट में जलन, बेचैनी, उल्टी और हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण दिखाई दें तो वे पॉइजन लाइन को कॉल करें।
टिप्पणियाँ