देहरादून: अलमिडा बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि से 4 वनकर्मियों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख प्रकट किया है। झुलसे चार अन्य वनकर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल मे इलाज चल रहा है, जिन्हें ऋषिकेश एम्स लाने की तैयारी चल रही है। इनमें एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, ताइवानी सीमा में भेजे 8 फाइटर प्लेन और 8 नौसैनिक जहाज
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है और दुःख की इस घड़ी में पूरी उत्तराखंड सरकार वनकर्मियों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने इस हादसे में झुलसकर घायल होने वाले चार वन्य कर्मियों के बेहतर इलाज कराए जाने के निर्देश दिए है उन्होंने आवश्यकतानुसार उपचार हेतु हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री धामी ने दिए। इसके साथ-साथ मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री धामी के द्वारा दिए गए।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर से भड़ाना लड़ेंगे विधानसभा का उपचुनाव
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री पराग मधुकर धकाते ने बताया कि घटना पर शासन पूरी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार घायल कर्मियों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
उधर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस घटना के विभागीय जांच के आदेश देते हुए दो हफ्ते में रिपोर्ट भेजे जाने का निर्देश दिया है।
दिल्ली शिफ्ट किए गए चार वनकर्मी
बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आकर झुलसे चार वन कर्मियों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी बेस अस्पताल से मुख्यमंत्री के विशेष निर्देशों पर दो एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आज सुबह सीएम आवास में बैठक में इसके निर्देश दिए थे।
विगत दिवस बिन्सर वन्यजीव विहार में वन कर्मियों की बोलेरो गाड़ी वनाग्नि की चपेट में आ गई थी। इस हादसे में चार वनकर्मियों की मृत्यु हो गई थी जबकि चार वनकर्मी झुलस गए थे जिन्हें एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इन चारों वन कर्मियों को दो एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियाँ