भारत

लोकसभा स्पीकर के लिए 26 जून को होगा चुनाव

वर्तमान में भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं। उन्हें वर्ष 2019 लोकसभा चुनावों के बाद देश की 17वीं लोकसभा का स्पीकर चुना गया था।

Published by
Kuldeep singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद कैबिनेट मंत्रियों को भी पोर्टफोलियो बांट दिए गए हैं। लेकिन, अभी संसद में स्पीकर का चुनाव होना है। लेकिन, लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। लोकसभा चुनाव के लिए 26 जनवरी को चुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़ें: Kuwait Fire incident: 45 मृतक भारतीय कामगारों को वापस लाने वायुसेना का C-130 सुपर हरक्युलिस विमान रवाना

इसको लेकर गुरुवार को लोकसभा की ओर से एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “लोकसभा में प्रक्रिया और संचालन के लिए नियमों के नियम 7 के उप-नियम (1) के अनुसरण में राष्ट्रपति ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के लिए तारीख तय की गई है।”

ओम बिरला हैं लोकसभा अध्यक्ष

गौरतलब है कि वर्तमान में भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं। उन्हें वर्ष 2019 लोकसभा चुनावों के बाद देश की 17वीं लोकसभा का स्पीकर चुना गया था। उल्लेखनीय है कि ओम बिरला लोकसभा चुनाव में कोटा से सांसद के तौर पर चुने गए हैं। उन्होंने 41,139 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

इसे भी पढ़ें: G-7 देशों की बैठक में छाया इजरायल हमास का मुद्दा, जर्मन चांसलर बोले-हमास युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकारे

24 जून से शुरू होगा नया सत्र

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद 24 जून 2024 से लोकसभा का नया सत्र होना है। इस दौरान 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए सभी सांसद स्पीकर से अपने पद की शपथ लेंगे। इसको लेकर बुधवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने घोषणा की थी। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की ज्वाइंट मीटिंग को संबोधित करेंगी।

Share
Leave a Comment