नई दिल्ली स्थित पुराने संसद में 7 जून को राजग संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें राजग के सभी नवनिर्वाचित सांसद, राज्यसभा सांसद तथा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे। बैठक में राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन अमित शाह और जद-एस प्रमुख कुमारस्वामी ने किया तथा नितिन गडकरी ने इसका अनुमोदन किया। इसके बाद लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को राजग का नेता चुना गया। बैठक में राजग के सभी 13 दलों के नेता उपस्थित थे। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया है। नरेंद्र मोदी 9 जून की शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। चंद्र बाबू नायडू (टीडीपी) और नीतीश कुमार (जदयू) ने भी समर्थन दिया है।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा युवा और नई ऊर्जा और कुछ कर गुजरने वाली लोकसभा होगी। यह समय तेज विकास का है और हम बिना रुके 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है। हम उन सपनों को पूरा करने जा रहे हैं। 18वीं लोकसभा इन सबका पड़ाव है। देश की तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है। मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो कार्यकाल में देश जिस गति से आगे बढ़ा, समाज के हर वर्ग में परिवर्तन साफ-साफ देखा जा सकता है। 18वीं लोकसभा के हमारे 5 साल के कार्यकाल में हम उतने ही समर्पण भाव में देश की आशाओं-आकाक्षांओं को पूरा करने में कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे।
संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि राजग सत्ता पाने या सरकार चलाने के लिए कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र प्रथम के प्रति प्रतिबद्ध समूह है। सरकार चलाने के लिए बहुमत चाहिए, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि राजग जैविक गठबंधन है। इसकी महान विरासत पर हमें गर्व है। चुनाव परिणाम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 4 जून से पहले इंडी गठबंधन लगातार ईवीएम को गाली दे रहा था। मुझे लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी-जुलूस निकालेंगे, लेकिन ईवीएम ने उन्हें चुप कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह साथ ही, अपने तीसरे कार्यकाल की गारंटी पूरा करने का वादा किया। उन्हों ने कहा कि सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम करती है। उनके तीसरे कार्यकाल की गारंटी है- 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था करना, युवाओं को मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये तक ऋण की व्यवस्था करना और मध्यम वर्ग को सुविधाएं देना ताकि वे बचत कर सकें। उन्होंने कहा कि हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और अब मध्यम वर्ग को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अगले 10 वर्ष में उन्होंने विकास, गुणवत्तापूर्ण जीवन देने की बात कही। उन्होंने खासतौर से दक्षिण के राज्यों का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि दक्षिण भारत में राजग ने नई शुरुआत की है। तीसरे कार्यकाल में उनकी सरकार अनुसंधान एवं नवाचार को और बढ़ावा देगी।
टिप्पणियाँ