कर्णावती । अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर से NCB की टीम ने 2.12 किलो हेरोइन के साथ फिलिपींस की एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला तीन स्कूल बैग में नोटबुक्स समेत की आड़ में तीन पैकेट हेरोइन लेकर आई थी। पुलिस ने यह हेरोइन की डिलीवरी अहमदाबाद में किसको करनी थी इस दिशा में जांच शुरू की है।
पिछले कुछ समय में ड्रग पेडलर के तौर पर महिलाओं का उपयोग बढ़ने पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट में फिलिपींस की एक महिला हेरोइन के साथ उतरने वाली है ऐसी जानकारी NCB की टीम को मिली थी। जिसके आधार पर NCB की टीम ने एयरपोर्ट पर पहले से ही वॉच रखी हुई थी। इसी दौरान फ्लाइट से उतरी जिनालिन पदिवान लिमोन (उ.41) को NCB की टीम ने रोककर उसकी जांच की। जांच करने पर महिला के पास रहे तीन स्कूल बैग में से 2.12 किलो हीरोइन पाया गया। जिनालीन स्कूलबैग में नोटबुक, कम्पास और लंच बॉक्स की आड़ में हेरोइन छिपाकर लायी थी।
जिसके चलते NCB ने महिला को गिरफ्तार कर हेरोइन का जत्था जब्त किया है।इस हेरोइन की आंतरराष्ट्रीय मार्केट में अभी 10 करोड़ की किंमत मानी जा रही है।
हेरोइन के नमूने एफएसएल में भेजे गए
फिलिपींस की महिला के पास से मिले 2.12 किलो हेरोइन के तीन पैकेट में से नमूने लेकर FSL को भेज दिए गए हैं। हेरोइन किस क्वालिटी का है इसके आधार पर उसका दाम सही दाम भी सामने आएगा। NCB की टीम ने जिनालीन को कोर्ट में पेश कर उसको रिमांड पर लेने की दिशा में प्रयास शुरू किए हैं।
जांच में स्थानीय एजेंसियां भी जुड़ी
फिलिपींस से लाया गया यह हेरोइन अहमदाबाद में किसको डिलीवर होना था इस बारे में पुलिस अभी तक कोई जानकारी जुटा नहीं पाई है। जिसके चलते अहमदाबाद में फैले हुए ड्रग सिंडिकेट का कनेक्शन जांचने के लिए अब स्थानीय क्राइम ब्रांच, SOG समेत की एजेंसियां जांच में जुड़ी है।
टिप्पणियाँ