उत्तराखंड

उत्तराखंड: जंगल की आग में झुलसने से चार वनकर्मियों की मौत

Published by
दिनेश मानसेरा

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। जंगल की आग की चपेट में आने से वन विभाग के चार कर्मचारियों को मौत हो गई। मामला अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्य अभयारण्य क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार वन विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी गाड़ी से जंगल की आग बुझाने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी आग की चपेट में आ गई। चार कर्मचारियों की आग में झुलसकर मौत हो गई, कुछ कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे भी हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक सूचना यही आई है कि वन विभाग के चार कर्मचारियों जलकर मौत हो गई है। यह हादसा कैसे हुआ, कब हुआ अभी इसकी सूचना ली जा रही है। कुमाऊं के कई बड़े अधिकारी को मौके पर भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले ही अल्मोड़ा जिले में पांच लोग जंगल की आग के शिकार हो गए थे। फॉरेस्ट के पीसीसीएफ धनजय मोहन ने बताया कि इस घटना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मंगाई गई है, ये दुखद हादसा है।

Share
Leave a Comment

Recent News