बदायूं। लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने से बौखलाए मुस्लिम कट्टरपंथियों ने बदायूं में ऐसी घटना कर डाली कि सुनकर कलेजा कांप उठेगा। मुस्लिम बारबर ने हिन्दू परिवार के भाजपा समर्थक होने की खुन्नस में उनके दिव्यांग बच्चे के सिर पर उस्तरा चलाकर चौराहा बना दिया। विरोध पर उसके घरवालों को धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर बारबर को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, हिन्दू परिवार के दिव्यांग बालक के सिर पर चौराहा बनाए जाने का मामला बदायूं के कस्बा बिल्सी में सामने आया है। नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले वंचित समाज की महिला ने पुलिस को बताया कि उसका 12 वर्षीय बेटा मानसिक दिव्यांग हैं। हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में महिला और उसके परिवार भाजपा को वोट दिया था। इसकी जानकारी मोहल्ले के रहने वाले कट्टरपंथी विचारों वाले सालिम आदि को हुई तो वे परिवार से रंजिश मानने लगे।
पीड़ित परिवार के अनुसार, एक दिन पहले रात में उनका दिव्यांग बेटा गली में खेल रहा था। अचानक नाई सालिम और उसके साथी बच्चे को पकड़ ले गए। सालिम ने उसके सिर पर उस्तरा चलाकर छह सड़का बना दिया। मोहल्ले के बच्चों ने इसकी सूचना घर पर दी तो परिवार वहां पहुंचा। सालिम व अन्य लोग उनके बेटे को पकड़कर सिर पर उस्तरा चलाते मिले। विरोध किया तो सालिम ने बदसलूकी करते हुए मिटा डालन की धमकी दी। गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कहे। किसी तरह पीड़ित परिवार से वहां से निकलकर थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई।
थाना बिल्सी पुलिस ने मामला सामने आते ही नाई सालिम सहित दो लोगों के के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हर कोई घटना की निंदा कर रहा है। सीओ बिल्सी सुशील कुमार ने मीडिया को बताया है कि ठीक से बाल नहीं काटने को लेकर विवाद सामने आया है। भाजपा को वोट देने पर बच्चे के साथ इस तरह की घटना के मामले में केस दर्ज कर पुलिस आरोपी नाई से पूछताछ में जुटी है।
टिप्पणियाँ