मुरादाबाद। यूपी में मुरादाबाद के चर्चित यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान और उसके साथियों ने गोरखपुर की एक युवती के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना कर डाली। पीड़िता को नौकरी के बहाने शहर में बुलाया गया था। उसके जबरन अश्लील वीडियो बनाकर सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेल किया गया। धमकी देकर उसका गर्भपात भी करा दिया। शिकायत पर अब्दुल्ला, उसके भाई अब्दुल मलिक पठान सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मुरादाबाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती गोरखपुर जिले की रहने वाली है। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की घटना मुरादाबाद के थाना कुंदरकी इलाके में सामने आई है। कुंदरकी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसका परिचय करीब तीन साल पहले कुन्दरकी के रहने वाले यू-ट्यूबर अब्दुल्ला पठान से हुआ था। अब्दुल्ला पाठन ने बातचीत में उसे अपने दवाखाने में 20 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी का भरोसा दिया था। उसके झांसे में आकर वह गोरखपुर से नौकरी करने जुलाई 2021 में मुरादाबाद आ गई थी।
पीड़िता के मुताबिक, मुरादाबाद में कुन्दरकी लाइनपार इलाके में अब्दुल्ला ने उसको 4 महीने तक किराये पर कमरा रखा। इसके बाद उसको फिर बुलाने की कहकर घर भेज दिया। जनवरी 2023 में अब्दुल्ला उसको गोरखपुर से मुरादाबाद बुलाकर लाया और कुन्दरकी कस्बे में एक मकान में रखा। वहां एक दिन नशीली दवा खिलाकर उसके साथ हैवानियत की गई। उन लोगों ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लीं। होश में आने पर उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो अब्दुल्ला ने उसको शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। बदनामी के डर से वह उस वक्त चाहकर भी जुबान नहीं खोल सकी। अब्दुल्ला ब्लैकमेल कर उसका लगातार शोषण करता रहा। इस बीच वह वह गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी होने पर अब्दुल्ला धमकाकर उसको मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गया और उसका गर्भपात करा दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 जून को अब्दुल्ला पठान का भाई अब्दुल मलिक अपने साथी के साथ उसके कमरे पर पहुंचा। तमंचे से धमकाकर अब्दुल मलिक और उसके साथी ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। उसने अब्दुल्ला पठान से शिकायत की तो उसने वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी मुरादाबाद से कार्रवाई गुहार लगाई। एसपी ग्रामीण संदीप मीणा ने मीडिया कासे बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर अब्दुल्ला पठान, उसके भाई अब्दुल मलिक और एक अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, गर्भपात करवाने, धमकी देने का केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान इससे पहले भी कई तरह के विवादों में रहा है। जनता को धोखा देने के लिए वह पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर वीडियो बनाता था। शिकायतें सामने आने पर पुलिस पूर्व में उसके खिलाफ इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा अब्दुल्ला बगैर डिग्री के मुरादाबाद में दवाखाना भी चलाता रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी कर उसका दवाखाना सील भी कर चुकी है। उसके ठिकाने से 36 ऐसी दवाइयां मिली थीं, जिन पर किसी भी कंपनी का नाम नहीं था। अब्दुल्ला पठान गुप्त रोगों के इलाज का दावा कर जनता को भ्रमित करता रहा है। अब गोरखपुर की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एफआईआर होने के बाद अब्दुल्ला पठान का नया पाप सामने आ गया है।
टिप्पणियाँ