प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण कर चुके हैं। इसको लेकर उन्हें दुनियाभर के कई देश बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। इस पर पीएम मोदी ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि हमारे लोगों की भलाई, उनकी सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता बनी रहेगी।
इसे भी पढे़ं: 37 करोड़ रुपए के कैशकांड के आरोपी आलमगीर आलम ने चंपई सोरेन कैबिनेट से दिया इस्तीफा, ED ने किया था गिरफ्तार
क्या कहा था नवाज शरीफ ने
गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी को पदभार संभालने की बधाई दी और कहा कि हालिया चुनावों में आपकी पार्टी की जीत से आपके नेतृत्व में विश्वास का पता चलता है। अब नफरत को उम्मीद से खत्म कर दें और दक्षिण एशिया के 2 अरब लोगों के भाग्य को चमकाने के लिए इस मौके का लाभ उठाए।
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिप्लाई करते हुए स्पष्ट किया कि भारत के लोग शांति, प्रगतिशीलता और सुरक्षा के लिए हमेशा खड़े हुए हैं। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए देश के लोगों का हित, उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता बनी हुई है।
किन-किन देशों के प्रधानमंत्रियों ने दी बधाइयां
इसी क्रम में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उनके कार्य की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई कि हम भारत और इटली की दोस्ती करने और हमारे राष्ट्रों को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
इसे भी पढे़ं: अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति का विमान हवा में लापता, 10 लोग थे सवार
वहीं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोरबे ने भारत के साथ भूटान के संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े और ऐतिहासिक चुनाव में जीत के लिए मेरे दोस्त पीएम मोदी और एनडीए को बधाई।
टिप्पणियाँ