जम्मू, (हि.स.)। रियासी में रविवार को श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। जांच एजेंसी की टीम रियासी पहुंच गई है। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। आतंकियों की तलाश में ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है। इस हमले में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है।
रियासी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। यह पाकिस्तान समर्थित जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के इशारे पर काम करता है। टीआरएफ ने और हमले की भी धमकी दी है। लश्कर का पूरा नेटवर्क पाकिस्तान के लाहौर से चलता है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : उपराज्यपाल
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी में हुए आतंकी हमले को जम्मू क्षेत्र में अशांति फैलाने की ‘नापाक’ कोशिश करार दिया। इस हमले में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। उन्होंने सोमवार को अस्पताल जाकर इस घटना में घायलों से मुलाक़ात की और कहा कि रियासी आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आज घायलों से अस्पताल में मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि इस तरह के ‘नापाक’ प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा और इस हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री भी कल से ही स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। प्राथमिकता घटना में घायल हुए लोगों को बचाना है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी
आतंकियों ने रविवार शाम तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाया। तीर्थयात्री शिवखोड़ी गुफा के दर्शन कर लौट रहे थे। इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई है, 30 से अधिक घायल हैं। रियासी जिले में रविवार शाम को हुए बस पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार को तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। इसमें ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी रियासी की पहाड़ी में छिपे हैं।
आतंकी हमले में ये हुए हैं घायल
संतोष कुमार (34) उतर प्रदेश, गीता देवी (35) उतर प्रदेश, लक्ष्मी देवी (30) मथुरा, मीरा देवी (30) मथुरा, आदित्य प्रसाद (28) नोएडा, सेवा (6) उतर प्रदेश, आयुष गुप्ता (20) गोरखपुर, राजेश कुमार (45) गोंडा, राघव (3) गोंडा, दीपक कुमार (37) गोंडा, नेहा मिश्रा (31) बनारस, विकास (32) बरनपुर, पवन कुमार (32) मेरठ, सोनी देवी (35) उतर प्रदेश, प्रीति गुप्ता (55) गोरखपुर, नीलम गुप्ता (35) गोंडा, डेजी प्रसाद (39) गोंडा, शिवानी (26) गोंडा, बिट्टन गुप्ता (35) गोंडा, शारदा देवी (30) बलरामपुर, रिक्षमा देवी (29) गोरखपुर , रंजीत वर्मा (36) बलरामपुर, पवन सिंह (31) सरपुर, काजल वर्मा (15) सरपुर, उषा देवी (62) बलरामपुर, मैना देवी (20) बलरामपुर, अजय गुप्ता (38) संत कबीर नगर, रूबी, राघा देवी (27) दिल्ली, सुमित गुप्ता (45) गोंडा, भवानी (35) दिल्ली, पवन कुमार (35) दिल्ली, गणेश कुमार, बेबी (2.5) दिल्ली।
शिवखोड़ी में साक्षात विराजमान हैं महादेव
जम्मू के रियासी जिले में स्थित शिवखोड़ी की गुफा 150 मीटर लंबी है। मान्यता है कि यहां भगवान शिव माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय के साथ साक्षात विराजमान हैं। यह भी मान्यता है कि इस गुफा के दूसरे छोर पर अमरनाथ की गुफा है।
टिप्पणियाँ