न्यूयार्क। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट के टी-20 विश्व कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया है। भारत ने 119 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान बीस ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सका। कांटे के इस मैच में बुमराह ने जबर्दस्त कमाल दिखाया। बुमराह ने तीन विकेट लिए।
किक्रेट के इस महामुकाबले में पाकिस्तान एक बार फिर हारा। यह महामुकाबला अमेरिका के न्यूयार्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान नासिर हुसैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम पहले खेलते हुए 119 रन पर सिमट गई थी, लेकिन गेंदबाजों की बदौलत उसने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया और छह रन से जीत हासिल की। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। अर्शदीप, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए। पाकिस्तान की पूरी टीम 113 रन पर धराशायी हो गई। शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयह ऑफ द मैच चुना गया।
भारत के बल्लेबाजों का नहीं दिखा कमाल
रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए, विराट कोहली 4, रिषभ पंत 42, अक्षर पटेल 20, सूर्यकुमार यादव 7, शिवम दुबे 3, हार्दिक पांड्या 7, रविंद्र जडेजा 0, जसप्रीत बुमराह 2 और अर्शदीप सिंह 9 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सात बार हारा पाकिस्तान
अब तक दोनों टीमें आठ बार टी 20 विश्वकप में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें से पाकिस्तान सिर्फ एक बार ही जीता है। जबकि टीम इंडिया ने 7 बार उसे धूल चटाई है।
टिप्पणियाँ