श्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार, 9 जून, 2024) शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ लेते ही समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। नरेंद्र मोदी ने एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेकर श्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचा है। उनसे पहले कांग्रेस से जवाहरलाल नेहरू ने तीन बार पीएम पद की शपथ ली थी। पीएम मोदी का तीसरा टर्म अहम होने जा रहा है।
मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के राष्ट्रध्यक्षों के साथ साथ ही धार्मिक नेता, उत्तराखंड के बचाव अभियानों में शामिल रहे खनिक, वंदे भारत ट्रेन बनाने वाले और चलाने वाले कर्मचारी, केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी, विकसित भारत के एबेंसडर समेत हजारों लोग शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मोइज्जू के अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के अलावा भूटान, मॉरीशस और सेशल्स देशों के उच्च प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
G-20 जैसी सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को बहुत ही कड़ा किया गया है। समारोह वाले दिन दिल्ली पुलिस के स्वात कमांडो के साथ ही एनएसजी कमांडो के साथ ही दिल्ली के पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी और ‘स्नाइपर’ को तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल के बाहर 2500 दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया।
टिप्पणियाँ