कर्णावती । गुजरात यूनिवर्सिटी और यूनियन टेरिटरी एडमिनिस्ट्रेशन के इतिहास में पहली बार दीव, दमन और दादरानगर हवेली की तीन उच्च शिक्षा की कॉलेज अब गुजरात यूनिवर्सिटी के साथ संबद्ध होंगी। छात्रों को माइग्रेशन एवं एडमिशन के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।
केंद्र शासित प्रदेश दीव, दमन और दादरा नगर हवेली में मेडिकल, पैरामेडिकल और इंजीनियरिंग समेत की उच्च शिक्षण की कॉलेज है। दीव की गवर्नमेंट कॉलेज सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के साथ, सिलवासा की डॉक्टर अब्दुल कलाम गवर्नमेंट कॉलेज गुजरात यूनिवर्सिटी के साथ एवं दमन की आर्ट्स,साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के साथ संबद्ध है। लेकिन अब यह तीनों कॉलेज एक साथ गुजरात यूनिवर्सिटी के साथ संबद्ध करने का निर्णय यूनियन टेरिटरी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से लिया गया है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
क्यों लिया गया निर्णय
दिव, दमन और दादरा नगर हवेली की तीनों उच्च शिक्षा की कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी के साथ संबद्ध होने के कारण छात्रों को माइग्रेशन और एडमिशन के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर जब इन तीनों कॉलेज के छात्र UG-PG में एडमिशन लेते थे तब समस्या होती थी। इसमे ‘अधर धेन यूनिवर्सिटी’ की बैठक 5 से 10% रिज़र्व होती है। उनमें भी UG-PG के कुछ सब्जेक्ट की सीट कम ही होती है। उस वक्त छात्रों को एक या दो ही बैठक का विकल्प मिलता था। इसके अलावा UG-PG में एक साल पूर्ण करने के बाद दूसरे साल अगर अन्य कॉलेज में जाना हो तो माइग्रेशन के वक्त भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। छात्रों की मुश्किलों को कम करने के लिए UT एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से तीनों उच्च शिक्षा कॉलेज को गुजरात यूनिवर्सिटी के साथ संबद्ध करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।
UT के 3000 से ज्यादा छात्रों को होगा लाभ
उच्च शिक्षा के तीनों कॉलेज में 3000 से ज्यादा छात्र अभ्यास कर रहे हैं। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स फैकल्टी के UG-PG के अभ्यासक्रम में यह छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह थी कि माइग्रेशन या एडमिशन लेने की बात हो तब तीनों यूनिवर्सिटी के सिलेबस और नियम भी अलग-अलग होते थे। जिसके चलते छात्रों को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन सभी छात्रों की मुश्किलों को देखते हुए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।
टिप्पणियाँ