दिल्ली

‘ये गठबंधन फैविकोल का जोड़ है’, बिल्कुल टूटेगा नहीं’, घटक दलों के नेता ने कुछ इस तरह किया पीएम मोदी का समर्थन

Published by
Masummba Chaurasia

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 में NDA ने जीत हासिल करने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। जिसको लेकर एनडीए के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। इससे पहले शुक्रवार को नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें एनडीए के प्रमुख घटक दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी।

इस दौरान नीतीश कुमार ने भी कुछ इस अंदाज में अपनी बात कही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि JDU का नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे। आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें। जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे…’

 

इस दौरान नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अगली बार जब आप (नरेंद्र मोदी) आएंगे, तो जो ये इधर-उधर जीते हैं (इंडी गठबंधन), वो बिल्कुल साफ हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बिना मतलब की बातें और वादे करके जीते हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर्फ एक उद्देश्य रहा जनता की सेवा करना। उन्होंने कहा हम इस काम में नरेंद्र मोदी के साथ हैं। वे देश का विकास करें। और बिहार का विकास तो हो ही जाएगा। उन्होंने कहा आप जल्दी से शपथ लीजिए। हम तो चाहते थे कि यह काम आज ही हो जाए, लेकिन जैसा आप चाहें वैसा करें।

वहीं इस बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा ‘मैं चार दशकों से राजनीति में हूं, मोदी जी ने पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया है। मैं उनको इसके लिए क्रेडिट देता हूं, मोदी जी के रूप में आज भारत के पास सही समय पर सही नेता है…मैं एनडीए के संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी जी के नाम का समर्थन करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि उनके नेतृत्व में हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंच गए हैं। अब, हमें विश्वास है कि वह इस कार्यकाल के दौरान भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने विकसित भारत विजन 2047 की योजना बनाई है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारतीय निकट भविष्य में वैश्विक नेता बनने जा रहे हैं।

इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा ‘राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है उसका मैं पार्टी की तरफ से समर्थन करता हूं… शिवसेना और भाजपा एक विचारधारा वाली पार्टी है… ये गठबंधन फैविकोल का जोड़ है, ये बिल्कुल टूटेगा नहीं…’

एनडीए की इस बैठक में जेएसपी प्रमुख पवन कल्याण ने कहा ‘…मोदी जी आप देश को प्रेरित करते हैं। जब तक आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं, हमारा देश कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा…’

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ‘पिछले 10 साल में उनके पीएम मोदी के नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला, हमारा देश सुखी हो संपन्न हो समृद्ध हो, विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगिन क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से पीएम नरेंद्र मोदी ने काम किया है’

बता दें कि नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम छह बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया है।

Share
Leave a Comment