कर्णावती । सूरत एयरपोर्ट पर से कस्टम और डीआरआई ने तस्करी के 41 लाख के सोने के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला पिछले 4 महीनो में चार बार दुबई जा चुकी है। यह महिला तस्करी का सोना ला रही थी जिसके बारे में अधिकारियों को जानकारी मिलने पर नजर रखी गई थी।
सूरत एयरपोर्ट पर शारजाह और दुबई की फ्लाइट शुरू होने पर वहां से सोने की तस्करी बढ़ी है। कस्टम और डीआरआई के अधिकारियों को मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने पहले से ही एयरपोर्ट पर वॉच रखी हुई थी। इस दौरान पारडी में रहनेवाली महिला संदिग्ध लगने पर उसको पकड़ कर पूछताछ की गई और उसे एयरपोर्ट पर एक्स रे के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन उस वक्त महिला ने एक्स-रे करवाने से मना कर दिया। जिसके चलते महिला को कोर्ट में पेश किया गया। आखिरकार कोर्ट के आदेश पर महिला का एक्सरे करवाया गया जिसमें महिला के शरीर में छिपाई गई कैप्सूल मिली। महिला ने कैप्सूल में 41 लाख का सोना पेस्ट बनाकर छुपाया हुआ था।
एयरपोर्ट का बाथरूम तस्करी का गोदाम
सूरत एयरपोर्ट पर जब से शारजहां और दुबई की फ्लाइट शुरू हुई है तब से सोने की तस्करी में बढ़ोतरी हुई है। सूरत एयरपोर्ट से पिछले डेढ़ साल में 37 करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त किया गया है। हर बार सोने को प्लेन से एयरपोर्ट पर और फिर एयरपोर्ट से बाहर निकालने के लिए एयरपोर्ट के टॉयलेट का उपयोग किया गया है। जिसके चलते एयरपोर्ट के बाथरूम को तस्करी का गोदाम माना जा रहा है।
दुबई से आने वाले पैसेंजर्स पर नजर
कस्टम और डीआरआई के अधिकारी एडवांस्ड पैसेंजर इनफॉरमेशन सिस्टम के आधार पर हर एक पैसेंजर पर नजर रखते हैं। कौन कितनी बार दुबई जाता है इसकी जानकारी लेने के बाद लगातार उस पैसेंजर पर नजर रखी जाती है। पारडी की यह महिला कई बार अकेली दुबई जाती थी। जिसके चलते वह सोने की तस्करी के लिए करियर का काम कर रही होने की आशंका के आधार पर वॉच रखी गई थी।
टिप्पणियाँ