लोकसभा चुनाव-2024 में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की तरफ से आज (शुक्रवार, 7 जून 2024) संसदीय दल के नेता चुन लिए गए हैं। उन्होंने संविधान को माथे से लगाकर नमन किया। इसके बाद पीएम मोदी एनडीए नेताओं की बैठक में शामिल हुए, जहां सभी दलों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया।
इस मौके पर एनडीए के सहयोगी दल जनसेना पार्टी के प्रमुख एक्टर पवन कल्यान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को वास्तव में प्रेरित करते हैं। जब तक आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं, हमारा देश कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा…।”
क्या है पूरा कार्यक्रम
गौरतलब है कि नई सरकार के गठने के लिए एनडीए की संसदीय दल की बैठक संसद भवन के सेंट्रल हाल में हुई। जहां, पीएम मोदी के पहुंचते ही वहां मौजूद सांसदों ने मेज थपथपाकर और ‘स्वागत है भाई स्वागत है मोदी जी का स्वागत है’के साथ किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा कि अगली बार और मजबूती के साथ वापस आएंगे। वहीं इस मौके पर टीडीपी चीफ चंद्रबाबू ने पीएम मोदी के नाम का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ही उपयुक्त हैं।
क्या बोले पीएम मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि सदन में दल कोई भी हो छोटा या बड़ा मेरे लिए सभी बराबर हैं। उन्होंनें कहा कि जब मैं सबका प्रयास की बात करता हूं तो ये लोकसभा और राज्यसभा में भी लागू होता है। इसी भाव के कारण एनडीए गठबंधन बीते 30 वर्षों से मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। अपना पराया कुछ नहीं है सबको गले लगाने में हमने कोई कमी नहीं रखी है। यही वो कारण है कि जनता का विश्वास जीत पाते हैं।
जिस टीम भावना के साथ हमने जमीनी स्तर पर काम किया है, उसी ने हमें एनडीए अलायंस का सामर्थ्य दिया है।
टिप्पणियाँ