सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एक अध्ययन के अनुसार भारत में गत दशक में ऊर्जा की खपत में 35 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। देश में औद्योगिकीकरण और शहरीकरण की बढ़ती रफ्तार के चलते ऊर्जा की मांग में भी तेज बढ़ोतरी हो रही है।
यह स्थिति ऊर्जा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यापक अवसर उपलब्ध कराएगी। इसे देखते हुए ऊर्जा क्षेत्र में पेशेवरों को बढ़ावा देने के लिए 2014 में एनटीपीसी स्कूल आफ बिजनेस (एनएसबी) की स्थापना की गई। इसे ऊर्जा प्रबंधन शिक्षा में अग्रणी होने का गौरव प्राप्त है।
एनटीपीसी स्कूल आफ बिजनेस
सिद्धांत और व्यवहार के बीच की खाई को पाटते हुए देश के सबसे बड़े ऊर्जा संगठन एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा पोषित यह संस्थान विद्यार्थियों को ऊर्जा प्रबंधन क्षेत्र के लिए तैयार करता है। 2014 में स्थापित एनटीपीसी स्कूल आफ बिजनेस को समूचे उत्तर भारत में ऊर्जा प्रबंधन का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज माना जाता है। यह नियामकों, बाजार के संसाधनों और सांगठनिक यंत्र रचनाओं द्वारा संचालित समावेशी विकास में ऊर्जा की जरूरत को समझता है। 29 लाख रुपए प्रतिवर्ष के अधिकाधिक जॉब प्लेसमेंट्स के साथ एनटीपीसी स्कूल आफ बिजनेस के स्नातक अपने निवेश पर भारी मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं।
अत्याधुनिक शिक्षण परिसर और आईआईएम, अमदाबाद के संरक्षण में यह संस्थान मौजूदा समय में दो प्रमुख कार्यक्रम चला रहा है- एक, एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम-ई)। इसकी अवधि 18 महीने की है। दूसरा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एनर्जी मैनेजमेंट (पीजीडीएम-ईएम)। इसकी अवधि दो वर्ष है।
प्रोग्राम विवरण
एआईसीटीई अनुमोदित पाठ्यक्रमों का झुकाव भारत में ऊर्जा क्षेत्र में प्रशिक्षण और अनुसंधान क्षेत्र की दिशा में है। नवीकृत ऊर्जा और वैश्विक ऊर्जा बाजार से जुड़ा यह पाठ्यक्रम के द्वार खोल सकता है।
जोर अनुसंधान पर
शिक्षकों के तौर पर प्रतिष्ठित अकादमिक हस्तियों और उद्योग से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञों के साथ इंस्टीट्यूट आधुनिक ऊर्जा अनुसंधान और परामर्श पर व्यापक ध्यान देता है। इसके अनेक प्रतिष्ठित केंद्र हैं- द सेंटर फॉर एनर्जी इनोवेशन्स, द सेंटर फॉर एनर्जी एन्वायर्नमेंट, द सेंटर फॉर रीसर्च एंड इनोवेशन।
नियुक्तियां
गत कई वर्षों से एनटीपीसी स्कूल आफ बिजनेस का 100 प्रतिशत नियुक्तियां देने का शानदार रिकॉर्ड रहा है। एनटीपीसी, अडाणी पावर, ईवाई, केपीएमजी, डिलॉयट आदि जैसे 25 रिक्रूटर्स अपनी प्लेसमेंट परियोजनाओं के अंतर्गत दोनों पीजीडीएम कार्यक्रमों में 29 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक के वेतनमान पर नौकरियां देते हैं।
अपनी योग्यता जानें
- सीएटी/एक्सएटी/जीएमएटी से उचित मैनेजमेंट अंक प्राप्ति
- किसी भी विषय में न्यूनतम पचास प्रतिशत अंकों से स्नातक उत्तीर्ण
- पीजीडीएम (एग्जीक्यूटिव) के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके पास न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
यह संस्थान ऊर्जा प्रबंधन में व्यापक और विशेषज्ञ शिक्षा प्रदान करता है। अनुसंधान एवं नवीकरण पर विशेष ध्यान देने के कारण यह महत्वाकांक्षी नवोदितों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
टिप्पणियाँ