लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बुधवार को राजधानी दिल्ली का सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज प्रधानमंत्री निवास पर होने वाली है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंच चुके हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि नई सरकार के गठन की तैयारी तेजी से की जा रही है।
एनडीए की बैठक में भाजपा के प्रमुख नेता अमित शाह और जे पी नड्डा सहित विभिन्न घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल के सदस्यों के चयन पर चर्चा करना है। इस दौरान अगले कार्यकाल की रणनीतियों और प्राथमिकताओं पर भी विचार-विमर्श होगा।
वहीं दूसरी ओर, आईएनडीआई गठबंधन की भी एक महत्वपूर्ण बैठक आज शाम को होने जा रही है। इसके लिए विभिन्न राज्यों से प्रमुख नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव और महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे समेत कई नेता इस बैठक में शामिल होंगे। आईएनडीआई गठबंधन की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी, जहां अगले कदमों पर चर्चा की जाएगी।
नीतीश और तेजस्वी के साथ आने पर सियासी चर्चाएं
पटना से दिल्ली की उड़ान के दौरान जदयू के नेता नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव एक साथ बैठे नजर आए। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई है और विभिन्न राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इन कयासों को खारिज करते हुए कहा कि एक साथ आने से कोई विशेष अर्थ नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने कहा, “ऐसा होता रहता है, लेकिन नीतीश कुमार एनडीए के सहयोगी हैं और आगे भी रहेंगे।”
एनडीए और आईएनडीआई की बैठकें: आगे की रणनीति
एनडीए की बैठक में जहां नई सरकार के गठन पर गहन विचार-विमर्श होगा, वहीं आईएनडीआई गठबंधन की बैठक में भी आने वाले समय की रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा। दोनों गठबंधन अपने-अपने तरीके से चुनावी नतीजों के बाद की स्थिति को संभालने और मजबूत राजनीतिक कदम उठाने की तैयारी में हैं। इन दोनों बैठकों का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के नतीजों ने राजनीतिक समीकरणों में काफी बदलाव लाए हैं। बरहाल दिल्ली का सियासी पारा इस समय अपने चरम पर है और आने वाले दिनों में यहां की राजनीतिक गतिविधियां और भी दिलचस्प हो सकती हैं।
टिप्पणियाँ