इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की है और सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘इस चुनावी विजय पर मोदी को बधाई, अच्छे कामों करने के लिए दिल से शुभकमानाएं। मुझे विश्वास है कि हम साथ मिलकर इटली तथा भारत की मित्रता को पुख्ता करने के लिए काम करते रहेंगे।’
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाइयां देने का सिलसिला कल देर रात तक जारी रहा। मोदी के नेतृत्व में राजग की विजय को लेकर विश्व भर से प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति शुभकामनाएं और संबंधों के और मजबूत होने की कामनाएं की हैं। इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने ट्वीट करके मोदी को बधाइयां प्रेषित की हैं।
इस बार के लोकसभा चुनाव में कांटे की टक्कर में भाजपा 2040 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है तो मोदी के नेतृत्व वाला राजग गठबंधन सबसे अधिक सीटें जीतकर सबसे बड़ा चुनाव पूर्व गठबंधन साबित हुआ है। भारत के विपक्षी नेता भले कुछ भी दावे करें लेकिन सच यही है कि राजग को पूर्ण बहुमत मिला है।
मोदी के नेतृत्व में राजग की लगातार तीसरी विजय के बाद से विश्व भर के प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई भेजी है। लगभग सभी ने मोदी के नेतृत्व में भारत से संबंध और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई है।
चुनाव परिणामों के बाद से ही, देश में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते देखने की उत्सुकता पैदा हुई है। बहुत संभव है कि चार दिन बाद यानी 9 जून को उनको राष्ट्रपति तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी।
मोदी को सबसे पहले बधाई देते हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने भाजपा की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की और शुभकामनाएं दीं। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी मोदी को बधाई प्रेषित की है तो भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे तथा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने भी मोदी को लगातार तीसरी बार विजयी होने पर शुभकामनाएं भेजी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि ‘मैं बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए की सरकार को बधाई देता हूं। सबसे निकट के पड़ोसी होने के चलते श्रीलंका भारत के साथ अपनी साझीदारी और पुख्ता करने को उत्सुक है।’
उधर इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की है और सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘इस चुनावी विजय पर मोदी को बधाई, अच्छे कामों करने के लिए दिल से शुभकमानाएं। मुझे विश्वास है कि हम साथ मिलकर इटली तथा भारत की मित्रता को पुख्ता करने के लिए काम करते रहेंगे।’
ऐसे ही अपने ट्वीट में मॉरीशस के प्रधानमंत्री लिखते हैं, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी को ऐतिहासिक जीत तथा लगातार तीसरी बार पद पर आने के लिए बधाई है। आपकी अगुआई में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र शानदार तरक्की करता रहेगा। मॉरीशस तथा भारत के रिश्ते अमर रहें।’ भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे ने लिखा है,’दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में तीसरी बार विजयी होने पर मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तथा राजग को बधाई। मोदी जी जिस प्रकार अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, उसे देखते हुए मैं भारत के साथ रिश्तों को और मजबूत करने तथा साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साह से भरा हूं।’
टिप्पणियाँ