देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद देहरादून पुलिस ने आज कड़े कदम उठाते हुए पछुवा देहरादून के कुख्यात गैंगस्टर राशिद पहलवान और उसके भाई जावेद को जिला बदर कर दिया है। यह कार्रवाई सहसपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों पर हुए पथराव और अन्य आपराधिक गतिविधियों के चलते की गई।
कांवड़ यात्रा में पथराव का मामला
पिछले कांवड़ यात्रा के दौरान सहसपुर में शिव भक्त कांवड़ियों पर पत्थर बरसाए गए थे। इस घटना में राशिद पहलवान और उसके समर्थकों को अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद, राशिद के स्वागत में सहसपुर में आतिशबाजी की गई थी, जिस पर पुलिस ने फिर से मामला दर्ज किया था।
जिला बदर की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने आज राशिद और जावेद को जिला बदर करने का बयान जारी किया। थाना सहसपुर पुलिस द्वारा गुण्डा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इन दोनों अभियुक्तों को जिले की सीमा से बाहर भेजा गया।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, “राशिद पहलवान और जावेद दोनों आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, मारपीट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेशानुसार, इन्हें 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है।”
आपराधिक इतिहास
राशिद पहलवान
1. 323/325 भादवि
2. 307/326/427/34 भादवि
3. 420/467/468/471/120बी भादवि
4. 147/152/153/323/353/186 भादवि व 2/3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम
5. 420/120बी भादवि
6. 171च/188 भादवि
7. 365/147/323/506 भादवि
8. 147/148/153ए/295/307/323/324/427/34/120बी भादवि 7 CLA ACT
9. 147/323/448/504/506 भादवि
10. 506 भादवि
जावेद
1. 420/120बी भादवि
2. 420/467/468/471/120बी भादवि
3. 379/411 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम
4. 188/269 भादवि
5. 147/323/448/504/506 भादवि
6. 147/148/153ए/295/307/323/324/427/34/120बी भादवि 7 CLA ACT
जिला बदर का प्रभाव
जिला बदर किए जाने के आदेशानुसार, राशिद और जावेद को जनपद की सीमा दर्रारीट चेक पोस्ट से थाना मिर्जापुर क्षेत्र, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में छोड़ा गया। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि 6 माह की अवधि तक यदि वे जिले में प्रवेश करते हैं तो उनके विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
सहारनपुर पुलिस को अवगत कराया गया
सहारनपुर पुलिस को राशिद और जावेद के आपराधिक इतिहास और जिला बदर किए जाने के विषय में सूचित कर दिया गया है ताकि उनके खिलाफ आवश्यक निगरानी और कार्रवाई की जा सके।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि देहरादून पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई एक मजबूत संदेश देती है कि अपराध और अराजकता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
टिप्पणियाँ